/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/KIv72j0tQhJTPLQPy7MQ.jpg)
00:00/ 00:00
बीजापुर, वाईबीएन नेटवर्क
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार, 9 फरवरी की सुबह बीजापुर जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों के खिलाफ एक बड़े अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराने पर सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार, 9 फरवरी की सुबह बीजापुर जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों के खिलाफ एक बड़े अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराने पर सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने मुठभेड़ के बारे में बात करते हुए जवानों की बहादुरी की प्रशंसा की। साय ने कहा, "जब से हम सत्ता में आए हैं, तब से हम नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं। हम अपने जवानों की बहादुरी की प्रशंसा करते हैं। आज बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 31 नक्सली मारे गए...मैं जवानों को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं। दो जवानों की जान चली गई, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
इसे भी पढ़ें-Naxal Encounter : नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए 300 से ज्यादा माओवादी, लगातार सफलता की ओर बढ़ते सुरक्षा बल
2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का विजन
डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने के विजन पर भी जोर दिया। साव ने कहा, "हमारे जवानों ने बहादुरी के साथ 31 नक्सलियों को मार गिराया है और मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। यह पीएम मोदी और अमित शाह के 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। दो जवानों ने अपनी जान गंवा दी है और उन्हें हमारी श्रद्धांजलि।"
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxal Encounter : मुठभेड़ में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, जानिए कौन है जयराम उर्फ चलपति
भर्ती घायल सुरक्षाकर्मी खतरे से बाहर
रायपुर अस्पताल में भर्ती घायल सुरक्षाकर्मी खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ स्थल पर चोट लगने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया। रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा, "बीजापुर मुठभेड़ में घायल दोनों जवानों को रायपुर अस्पताल ले जाया गया है। मैंने दोनों घायल जवानों और डॉक्टर से मुलाकात की है। जवान अब खतरे से बाहर हैं। उनमें से एक को पैर में चोट लगी है और दूसरे को सिर और सीने में चोट आई है।" डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)