/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/dK61kdTZxUaqx4Hk0fVd.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी सेक्टर-7 क्षेत्र में बुधवार शाम एक दो मंजिला व्यावसायिक भवन ढह गया। ढह गई इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। इमारत में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान होने से हुई क्षति और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस, अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। अधिकारियों ने मलबे में चार से पांच लोगों के दबे होने की आशंका जताई है।
अग्निशमन विभाग को शाम 4:15 बजे सूचना मिली
दिल्ली अग्निशमन सेवा के सहायक मंडल अधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने कहा, 'हमारे पास करीब 4:15 बजे फोन आया था कि रोहिणी सेक्टर 7 में एक इमारत ढह गई है। तुरंत ही पांच बचाव दल भेजे गए। जेसीबी की सहायता से खोज अभियान जारी है। यहां चार-पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है।'
घायलों को बाहर निकाला गया
एनडीआरएफ टीमों के साथ समन्वय में दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया है। हालांकि फंसे हुए लोगों की संख्या की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि मलबे में चार-पांच लोग दबे हो सकते हैं। कई घायल लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और उनका इलाज किया जा रहा है।
भवन की ऊपरी मंजिल में चल रहा था निर्माण कार्य
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत की ऊपरी मंजिल पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा था जिस दौरान यह हादसा हुआ है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों के जुट जाने से बचाव कार्य प्रभावित हो गया। पुलिस ने लोगों को वहां से दूर रहने का आग्रह किया है।
इलाके की घेराबंदी और बिजली आपूर्ति बंद कर दी
सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी दूसरी घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बिजली विभाग ने प्रभावित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और चल रहे बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।