/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/gopal-rai-with-arvind-kejriwal-2025-06-29-16-20-47.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के कुछ नेताओं ने खुलेआम केंद्र सरकार और प्रशासन को धमकी देते हुए कहा है कि अगर राजधानी में अवैध झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई जारी रही, तो वे प्रधानमंत्री आवास तक मार्च करेंगे और कब्जा कर लेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान झुग्गिवासियों की पैरवी करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व मुख्यमंत्री और आप के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने दो- तीन महीन में झुग्गी वालों की छत छीन ली।
Advertisment
गरीबो की छत छीनने की कोशिश बताया
आप नेताओं के अनुसार, सरकार की ओर से की जा रही "झुग्गी हटाओ अभियान" सीधे गरीबों की छत छीनने की कोशिश है। AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "अगर अवैध बस्तियों को तोड़ा गया, तो हम सड़कों पर उतरेंगे और पीएम हाउस पर धावा बोलेंगे। उस वक्त दिल्ली पुलिस भी हमें नहीं रोक पाएगी।"यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और विपक्षी दलों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने इस बयान की तुलना बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी अराजक स्थिति से की है, जहां सरकार विरोधी आंदोलनों ने राजधानी को हिला कर रख दिया था।
भाजपा ने कहा- देशद्रोही धमकी
Advertisment
भाजपा ने इस बयान को "सीधी देशद्रोही धमकी" बताते हुए गृह मंत्रालय से सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाजपा नेताओं का कहना है कि अगर इस तरह के बयान को नजरअंदाज किया गया, तो कानून व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है।फिलहाल दिल्ली पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं - क्या दिल्ली भी अब बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी अराजकता की ओर बढ़ रही है?
Advertisment