Advertisment

Kejriwal's attack: 2-3 महीने में छीन ली झुग्गियों की छत, झूठी निकली मोदी की गारंटी’

अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला, कहा – मोदी की 'जहां झुग्गी-वहां मकान' गारंटी निकली झूठी। जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी का 'घर रोजगार बचाओ आंदोलन'।

author-image
Dhiraj Dhillon
Arvind Kejriwal at Janta Mantar

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। AAP's demonstration at Jantar Mantar: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा जंतर-मंतर पर आयोजित 'घर रोजगार बचाओ आंदोलन' में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी 'जहां झुग्गी-वहीं मकान' गारंटी पर घेरते हुए कहा कि यह वादा पूरी तरह झूठा निकला। उन्होंने कहा, "मैंने चुनाव से पहले कहा था कि इनसे सावधान रहना, ये आपकी जमीन और छत छीन लेंगे। आज वही हो रहा है। झुग्गियां तुड़वा दी गईं और लोगों को बेघर कर दिया गया।" 
Advertisment

'पांच महीने में दिल्ली बर्बाद कर दी'

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविदं केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा का असली एजेंडा दिल्ली की सभी झुग्गियों को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि पांच महीने के अंदर दिल्ली को बर्बाद कर दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- केंद्र सरकार, एमसीडी, एलजी और पुलिस, सभी पर बीजेपी का कब्जा है, फिर भी जनता को राहत देने के बजाय बिजली कटौती, बेरोजगारी और घर छिनने जैसे संकट खड़े कर दिए गए हैं। 

बोले- झुग्गीवासियों के आगे नहीं टिक पाएगी सरकार 

Advertisment
AAPमुख्य संयोजक और ‌दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी चेतावनी दी कि यदि झुग्गियां तोड़ने का सिलसिला बंद नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने कहा- 40 लाख झुग्गीवासियों का जनसैलाब जब सड़कों पर आएगा, तब कोई सरकार नहीं टिक पाएगी।

कांग्रेस- भाजपा मिलीभगत के आरोप

केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि दोनों ने मिलकर गरीबों की झुग्गियां तुड़वाई हैं। मोदी जी की गारंटी झूठी है। उन्होंने कहा था ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’, लेकिन असल में हो रहा है- जहां झुग्गी, वहां मैदान। उन्होंने कहा- अब लोगों को चाहिए कि वे इस फर्जी गारंटी पर कभी विश्वास न करें।
Advertisment
arvind kejriwal | AAP vs BJP | modi
modi aap arvind kejriwal delhi AAP vs BJP
Advertisment
Advertisment