/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/delhi-bjp-president-virendra-sachdeva-2025-06-29-16-53-34.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। AAP vs BJP: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि झुग्गीवासियों के नाम पर बुलाई गई आमसभा पूरी तरह विफल रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सभा में जब AAP नेताओं ने भाषण दिए, तो एक बार फिर उनका अराजक और असंवैधानिक चेहरा सामने आया।
Advertisment
झूठा प्रचार कर रहा है आप नेतृत्व
सचदेवा ने कहा कि AAP नेतृत्व पिछले एक महीने से झूठा प्रचार कर रहा था, लेकिन झुग्गीवासियों ने उसे नकारते हुए यह सवाल उठाया है कि पिछले 10 वर्षों में उनकी सरकार ने गरीबों के लिए किया क्या है? उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री गोपाल राय पर निशाना साधते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री आवास पर हमला करने की धमकी ने इनके नक्सलवादी विचार को उजागर कर दिया है। ऐसे शब्दों और मानसिकता के लिए लोकतांत्रिक समाज में कोई जगह नहीं हो सकती।"
आप बताए- 10 साल में कितने झुग्गी वाले बसाए
वीरेन्द्र सचदेवा ने केजरीवाल को दोहरे चेहरे वाला नेता बताया और कहा- आज वह झुग्गीवासियों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, लेकिन कोविड काल में इन्ही गरीबों को दिल्ली से गांव भेज दिया गया था।उन्होंने आगे कहा कि “झुग्गीवासियों के नाम पर उकसावे की राजनीति करने वाली AAP अब जवाब दे कि जब नरेला और बवाना में फ्लैट बने पड़े हैं, तो 10 वर्षों में एक भी झुग्गीवासी को क्यों नहीं बसाया गया?”
भाजपा अपने संकल्प पर अडिग
अंत में वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा सरकार 'जहां झुग्गी, वहां मकान' के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। कालकाजी, कठपुतली कॉलोनी और जेलरवाला बाग जैसे क्षेत्रों में पुनर्वास कार्य इसी सोच का प्रमाण है।
Advertisment