/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/manish-sisodia-2025-06-20-13-41-52.jpg)
नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की परेशानी एक बार फिर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इस बार फिर उन पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने अपना शिकंजा कसा है और उन्हें जांच के लिए बुलाया है। पूछताछ से पहले सिसोदिया ने दावा किया कि केंद्र सरकार और भाजपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से डरती है, और इसलिए उन्हें झूठे मामलों में फंसाकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
तथ्यहीन मामलों पर पूछताछ कर रही ACB
ACB की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने कहा है कि यह कार्रवाई पूरी तरीके से "फर्जी" है। उन्होंने कहा कि उन पर बार-बार फर्जी मामले दर्ज कर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। सिसोदिया ने कहा, “एसीबी मुझसे उन्हीं मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है जो पूरी तरह से तथ्यहीन और निराधार हैं। यह सब राजनीतिक द्वेष के तहत किया जा रहा है ताकि मेरी छवि को खराब किया जा सके।”
झूठे मामले में फंसाकर दबाने की कोशिश
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा की शह पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है और राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। सिसोदिया ने कहा कि वे सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करेंगे और सच जनता के सामने आएगा। बयान देने के बाद मनीष सिसोदिया अपने घर से एसीबी दफ्तर के लिए रवाना हो गए, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि भाजपा नेताओं ने मनीष सिसोदिया पर यह मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि यह मामला करीब 2,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़ा है, जो 12,748 क्लासरूम और इमारतों के निर्माण में सामने आया है। एसीबी की जांच में खुलासा हुआ है कि क्लासरूम्स को सेमी परमानेंट स्ट्रक्चर रूप में बनाया गया, जिसकी उम्र 30 साल होती है, लेकिन इसकी लागत आरसीसी क्लासरूम्स के बराबर निकली, जिसकी उम्र 75 साल होती है। इन सभी परियोजनाओं को जिन ठेकेदारों को दिया गया था, उन सभी का संबंध आम आदमी पार्टी से बताया गया था। इसी मुद्दे पर लगातार एसीबी की जांच आगे बढ़ रही है। manish sisodia | aap | bjp | delhi news