/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/karva-chauth11-15-2025-10-13-12-07-12.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में रविवार को दिनदहाड़े हुई एक चौंकाने वाली चोरी की घटना में दो अज्ञात बदमाशों ने बहस का नाटक रचकर एक युवक के स्कूटर से करीब 11 किलो चांदी पार कर दी। यह वारदात जेपीसी अस्पताल के पास उस समय हुई जब पीड़ित युवक स्कूटर से अपने घर लौट रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया
शाहदरा निवासी रामरतन अग्रवाल (22) ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह स्कूटर से किसी काम से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी स्कूटर की हल्की टक्कर एक अन्य दोपहिया वाहन से हो गई, जिस पर दो युवक सवार थे। टक्कर के बाद दोनों युवक पीड़ित से बहस करने लगे। यह बहस कुछ मिनटों तक चली और फिर दोनों युवक वहां से चले गए। अग्रवाल के मुताबिक जब वे अपने घर पहुंचे और स्कूटर का स्टोरेज चेक किया तो उन्हें पता चला कि उसमें रखी 11 किलो चांदी गायब है। उन्होंने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
आरोपियों ने जानबूझकर टक्कर मारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह प्रतीत होता है कि यह घटना पूर्व नियोजित थी। आरोपियों ने जानबूझकर टक्कर की और फिर बहस में उलझाकर चांदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह गिरोह से जुड़ा मामला तो नहीं है, जो इसी तरह की वारदातों को अंजाम देता रहा हो। इस घटना ने राजधानी में दिनदहाड़े हो रही चोरियों को लेकर फिर एक बार सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।