Advertisment

CBI का बड़ा एक्शन: Delhi-NCR के 22 बिल्डर्स पर FIR, 47 ठिकानों पर छापे

दिल्ली-NCR में होमबायर्स से धोखाधड़ी करने वाले 22 बिल्डर्स के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 22 एफआईआर दर्ज की और 47 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एक सबवेंशन स्कीम घोटाले से जुड़ी है ।

author-image
Ranjana Sharma
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली-NCR में हजारों होमबायर्स से धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स के खिलाफ सीबीआईने बड़ी कार्रवाई की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 22 बिल्डर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं और 47 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एक सबवेंशन स्कीम घोटाले से जुड़ी है, जिसमें बिल्डर्स और वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों ने मिलकर होमबायर्स को धोखा दिया।

कोर्ट ने दिए सीबीआई को जांच के आदेश 

सुप्रीम कोर्ट में कई परेशान होमबायर्स ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं, जो न तो अपना घर पा सके थे और न ही बैंक से लोन की किश्तों से राहत मिल रही थी। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई से जांच के आदेश दिए।

न घर मिला न किश्तों से राहत 

Advertisment

कोर्ट के आदेश के अनुसार, बिल्डर्स और कुछ वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों के बीच मिलीभगत के कारण होमबायर्स को एक धोखाधड़ी वाली सबवेंशन स्कीम में फंसाया गया था। इस स्कीम में, बिल्डर्स और बैंकों ने मिलकर शुरुआत में ईएमआई का भुगतान किया और ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि कब्जा मिलने तक उन्हें कुछ नहीं चुकाना होगा। लेकिन बाद में, ना तो घर मिला और ना ही बैंकों ने किश्तें चुकाईं, जिसके कारण सारा बोझ होमबायर्स पर पड़ गया।

47 ठिकानों पर की छापेमारी

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने अप्रैल 2025 में 7 प्रीलिमिनरी इंक्वायरी शुरू की थीं, जिनमें से 6 इंक्वायरी 3 महीने के भीतर पूरी कर ली गईं। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 22 नियमित एफआईआर दर्ज की और 47 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी बरामद किए गए हैं। सीबीआई ने कहा कि जांच जारी है और आने वाले समय में और खुलासे हो सकते हैं। delhi ncr 

delhi ncr
Advertisment
Advertisment