/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/kapil-mishra-2025-08-02-10-23-12.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत एक नई दिशा में कदम रखते हुए हुई है। अब दिल्ली विधानसभा भी पेपरलेस प्रणाली की ओर बढ़ चुकी है। इस बदलाव की जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने दी। मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्रशुरू हो चुका है और अब बदली हुई विधानसभा आपको दिखाई देगी। यह विधानसभा अब पेपरलेस हो गई है और टेक्नोलॉजी का प्रयोग यहां किया गया है।
डिजिटल और तकनीकी परिवर्तन देंगे दिखाई
उन्होंने आगे कहा कि देशभर की कई विधानसभाओं और संसद में जिस प्रकार के डिजिटल और तकनीकी परिवर्तन पहले ही लागू किए जा चुके थे, अब वे सभी बदलाव दिल्ली विधानसभा में भी लागू किए जा रहे हैं। यह न केवल संसदीय प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक अहम कदम साबित होगा।
नई शुरूआत बताया
कपिल मिश्रा ने इसे "एक नई शुरुआत" करार देते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया के विज़न के अनुरूप अब दिल्ली की विधानसभा भी डिजिटल ट्रांज़िशन के दौर में प्रवेश कर चुकी है। गौरतलब है कि पेपरलेस व्यवस्था के तहत अब विधानसभा में विधायकों को दस्तावेज़, कार्यसूचियां और अन्य जानकारी टैबलेट या स्क्रीन पर डिजिटल रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इससे कागज़ की खपत में भारी कमी आएगी और कार्यवाही की गति भी तेज होगी। Delhi Assembly