Advertisment

Delhi News: दिलशाद गार्डन में चार्जिंग के दौरान दो ई-रिक्शा में लगी आग, दो की मौत

दिल्ली के दिलशाद गार्डन की कोड़ी कॉलोनी में चार्जिंग के दौरान दो ई-रिक्शा में आग लगने से 24 और 60 साल के दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में अन्य वाहन भी जलकर खाक हो गए।

author-image
Dhiraj Dhillon
Delhi, Dilshad Garden me aag, tro dead

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित कोड़ी कॉलोनी में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। चार्जिंग के लिए खड़े दो ई-रिक्शा अचानक अचानक आग से धधक उठे। इस घटना में 24 वर्ष के युवक के अलावा 60 वर्षीय बुजुर्ग की भी दर्दनाक मौत हो गई। इससे पहले 25 मई की सुबह दिल्ली के शाहदरा इलाके में ई- रिक्शा चा‌र्जिंग स्टेशन पर लगी आग ने दो लोगों की जान ले ली थी।
Advertisment

रात में साढ़े 11 बजे मिली थी सूचना

फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि रविवार देर रात 11 बजकर 32 मिनट पर उन्हें कॉल मिली कि कोड़ी कॉलोनी में आग लगी है। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।अग्निशमन टीम ने बताया कि दो ई-रिक्शा और कई मोटरसाइकिलें इस आग की चपेट में आ गईं और पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग ई-रिक्शा की चार्जिंग के दौरान लगी।
Delhi, Dilshad Garden me aag, tro dead
Photograph: (Google)

Advertisment

घटना की हो रही विस्तृत जांच

अनूप सिंह ने बताया कि फिलहाल हादसे की विस्तृत जांच जारी है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश देखा जा रहा है। बता दें कि 25 मई को तड़के शाहदरा के मोती राम रोड पर राम मंदिर के पास स्थित एक ई-चार्जिंग स्टेशन मेंआगलग गई थी। आग 400 वर्ग गज के टिन शेड वाले क्षेत्र में लगी थी, जहां दर्जनों ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगे थे। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि घटनास्थल से दो जले हुए शव बरामद किए गए थे। वहीं, चार घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बढ़ती घटनाओं ने फिर उठाए सवाल

Advertisment
रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लगने की बढ़ती घटनाओं ने एक बार फिर इन सवालों को सुलगा दिया है कि परिवहन सेवाओं को लागू करने से पहले प्रशासन हादसों की रोकथाम, नियंत्रण और नियमित करने की दिशा में क्यों कोई कदम नहीं उठा रहा है?  इसके पीछे ऐसा घिनौना, लालची और जानलेवा तंत्र विकसित हो चुका है, जिसके लिए मानव जिंदगी की कोई कीमत नहीं बची है। गहरी चिंता है कि पुलिस और प्रशासन इस तंत्र के गठजोड़ का ही हिस्सा है। 

अवैध रूप से संचालित होते हैं। ये ई- चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली-एनसीआर में अधिकांश ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन अवैध रूप से संचालित होते हैं। ये स्टेशन बिना उचित बिजली कनेक्शन और सुरक्षा मानकों के चलाए जा रहे हैं, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट और ओवरलोडिंग की घटनाएं आम हैं। मसलन, कई स्टेशन बिजली चोरी के लिए कम वोल्टेज की मेन लाइनों से तार जोड़कर बिजली लेते हैं, जो असुरक्षित है। इसके पीछे एक खास तरह का तंत्र है। जिसे पुलिस की शह हासिल है। ऑटो मोबाइल उद्योग से जुड़े संजय वत्स कहे हैं कि बैटरी चार्जिंग में खराब उपकरणों की वजह से यह हादसे हो रहे हैं।
delhi
Advertisment
Advertisment