/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/ramesh-gholap7-9-2025-11-16-14-36-35.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: राजधानी दिल्ली में दो अलग-अलग इलाकों में चाकू से वार कर दो युवकों की हत्या कर दी गई। एक वारदात न्यू उस्मानपुर में सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई, जबकि दूसरी घटना गोविंदपुरी में एक लड़की से दोस्ती पर विवाद के चलते हुई। दोनों मामलों में पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं।
वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ
न्यू उस्मानपुर मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान समीर के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं गोविंदपुरी की हत्या में मुख्य आरोपी अमर उर्फ बुद्धा (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग ने चाकू से किया हमला
पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के अनुसार, एफ-ब्लॉक ब्रह्मपुरी निवासी मोहित ग्रीन पार्क स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार शाम वह अपने दोस्त शिब्बू के साथ गली में था। काम आने पर दोनों न्यू उस्मानपुर की भगत सिंह कॉलोनी पहुंचे, जहां आरोपी समीर और दो नाबालिग लड़के मौजूद थे। शिब्बू सिगरेट पी रहा था, तभी 15 साल के नाबालिग ने उससे सिगरेट फेंकने के लिए कहा। मना करने पर झगड़ा हो गया और उसी 15 वर्षीय नाबालिग ने चाकू निकालकर मोहित पर हमला कर दिया। मोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
चाकू से गला रेत की हत्या
दूसरी वारदात में, ओखला फेस-1 की झुग्गी निवासी रोशन शुक्रवार को काम से लौटने के बाद घर पर था। रात करीब आठ बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसके बाद वह गोविंदपुरी स्थित प्रवासी एकता पार्क कैंप पहुंचा। वहां मौजूद चार–पांच युवकों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने चाकू से उसका गला रेत दिया, जबकि दूसरे आरोपी ने उसके पेट में वार किया। आरोपियों के मौके से भागने के बाद पुलिस ने रोशन को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद एक लड़की से दोस्ती को लेकर हुआ था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us