Advertisment

Delhi NCR Rain: तेज आंधी और भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम और फ्लाइट्स पर असर

दिल्ली-एनसीआर में देर रात तेज आंधी और भारी बारिश से पेड़ गिरे, सड़कों पर जलभराव हुआ और बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, फ्लाइट्स भी हुईं प्रभावित।

author-image
Dhiraj Dhillon
heavy rain alert

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात मौसम ने एक बार फिर करवट ली और तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। राजधानी के मिंटो रोड, मोटी बाग और एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जैसे इलाकों में भारी जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था, और रात में हुई बारिश ने चेतावनी को सही साबित कर दिया। जलभराव के चलते कई इलाकों में ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया और बिजली भी गुल हो गई। धौला कुआं, दिल्ली कैंट और आईएनए जैसे इलाकों में वाहनों की रफ्तार थमी रही।

Advertisment

फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर

दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया कि खराब मौसम की वजह से कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति की नियमित जांच करें और अपडेट के लिए एयरलाइन से संपर्क में रहें। तेज हवाओं और बारिश की वजह से अकबर रोड सहित कई सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं। दिल्ली कैंट इलाके में एक बस और एक कार जलभराव में डूब गई, जिन्हें निकालने का काम देर रात तक जारी रहा।
heavy rain in Delhi 25 may, 2025
Photograph: (Google)

आगे भी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग का अनुमान है कि मई महीने के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून गतिविधियों में इजाफा होगा। 30 मई तक आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। रविवार को तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो कुछ समय के लिए 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।

तापमान और नमी का स्तर

शनिवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। लोधी रोड में न्यूनतम तापमान सबसे कम 27.2 डिग्री रहा, जबकि रिज में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 49% तक रिकॉर्ड किया गया। दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद बारिश ने थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन उमस की स्थिति अभी भी बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि तापमान अगले कुछ दिनों तक 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
weather | current weather conditions | delhi weather news | delhi weather today | delhi weather today news live | Delhi weather update | rain | delhi rains | delhi rain news | Delhi Rain Flight Delay | delhi rain 
delhi weather today delhi rains delhi rain current weather conditions weather rain Delhi weather update Delhi Rain Flight Delay delhi rain news delhi weather news delhi weather today news live
Advertisment
Advertisment