/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/06/SoCi3vix1Lip61VIU4rn.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन शुक्रवार को सरकारी स्कूलों में कक्षा निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) के सामने पेश हुए। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को ACB द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के बाद समन जारी किया गया था, जिसके बाद वे ACB कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया।
#WATCH | AAP leader and former Delhi Minister Satyendar Jain arrives at Anti-Corruption Bureau (ACB) office.
— ANI (@ANI) June 6, 2025
ACB has issued a summon to him over alleged corruption in the construction of classrooms in Delhi government schools. pic.twitter.com/7fOJy2OttW
सत्येंद्र जैन ने भाजपा पर लगाए आरोप
ACB कार्यालय पहुंचने से पहले मीडिया से बात करते हुए जैन ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रही है। सत्येंद्र जैन ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते थे कि सड़कों पर कुत्ते घूम रहे हैं, लेकिन हम सड़कें साफ करेंगे। अब उन्हें ये काम करवाने चाहिए, लेकिन वे केवल राजनीति कर रहे हैं।
सिसोदिया ने बेहतरीन काम किया
जैन ने इस जांच को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों में बेहतरीन काम किया, और अब उन्हें भी ACB ने 9 जून को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्होंने कहा, "भाजपा निजी स्कूलों को बढ़ावा दे रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा में सुधार की दिशा में काम किया है।"
2000 करोड़ के घोटाले का आरोप
आपतो बता दें कि ACB ने सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए तलब किया है। यह कार्रवाई ACB द्वारा 30 अप्रैल को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें सरकारी स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी ढांचों के निर्माण में करीब 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। सिसोदिया उस समय दिल्ली के शिक्षा और वित्त मंत्री थे, जबकि जैन लोक निर्माण विभाग (PWD) सहित कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इन दोनों से वित्तीय गड़बड़ियों के संबंध में पूछताछ हो रही है। Satyendra Jain | delhi news