Advertisment

Delhi School Scam: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक और केस, जाएंगे जेल!

दिल्ली की राजनीति में तूफान खड़ा होने वाला है। दरअसल शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के खिलाफ एसीबी ने सरकारी स्कूल घोटाले में केस दर्ज किया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
एडिट
सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।breaking news Delhi| दिल्ली की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा होने वाला है। दरअसल पहले से शराब घोटाले में घिरे दिल्ली के पूर्व उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा निर्माण में कथित घोटाले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को नामजद किया गया है। यह मामला लगभग 2,000 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है। बता दें कि पिछले माह भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मामला दर्ज किया था।

एसीबी के मुताबिक बढ़ी दरों कराया गया निर्माण

एसीबी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,748 कक्षाओं के निर्माण के दौरान ठेके असामान्य रूप से बढ़ी दरों पर दिए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, एक कक्षा के निर्माण में औसतन ₹24.86 लाख खर्च किए गए, जो सामान्य लागत से करीब 5 गुना अधिक है। बयान में यह भी कहा गया है कि ये ठेके कथित तौर पर ‘आप’ से जुड़े ठेकेदारों को दिए गए थे। मामले की जांच जारी है और एसीबी द्वारा दस्तावेज़ों की छानबीन की जा रही है।

'ऐसे किया गया निर्माण कार्य में घोटाला'

मामले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का आरोप है कि स्कूलों में कक्ष निर्माण करने में बड़ा घोटाला किया है। काम से कई गुना पैसे का भुगतान किया गया है। घोटाले का अंजाम देने के लिए पूर्व सरकार ने मनमाने ढंग से सलाहकार और आर्किटेक्ट्स हायर किए गए और फिर उन्हीं के जरिए घोटाले का अंजाम दिया गया। कक्ष निर्माण का कार्य निर्धारित समयावधि में भी पूरा नहीं हुआ।

क‌थित घोटाले को पाइंट्स में समझें 

कुल लागत: लगभग ₹2,000 करोड़
निर्माण कार्य: 12,748 कक्षाएं
प्रति कक्षा खर्च: ₹24.86 लाख
आरोप: अत्यधिक दरों पर ठेके देना, AAP से जुड़े ठेकेदारों को फायदा
breaking news Delhi delhi
Advertisment
Advertisment