/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/10/vVafgB9ghTinq9QFBgDt.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पूर्व दिल्ली के विवेक विहार में एक महिला और उसके सहयोगियों के एक जालसाज गिरोह ने CBI अधिकारी बनकर एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय से 2.3 करोड़ रुपये लूट लिए। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता मनप्रीत गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी हैं और वित्त, प्रॉपर्टी डीलिंग तथा निर्माण कार्य से जुड़े हैं। पुलिस ने कहा कि मनप्रीत का कहना है कि विवेक विहार स्थित इमारत में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की व्यावसायिक कमाई रखी थी।0 उन्होंने 19 अगस्त को अपने दोस्त रविशंकर से कहा कि वह वहां से 1.10 करोड़ रुपये लेकर उनके आवास आए।
मारपीट की और बैग छीन लिया
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, जैसे ही शंकर नकदी से भरा बैग लेकर बाहर निकला, दो कारों में एक महिला समेत चार लोगों ने उसे रोक लिया और खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा किया। उन्होंने उसके साथ मारपीट की और बैग छीन लिया। आरोपियों ने कथित तौर पर शंकर को उन्हें संपत्ति के अंदर ले जाने के लिए मजबूर किया, जहां उन्होंने मनप्रीत के कर्मचारी दीपक माहेश्वरी की पिटाई की और वहां रखी शेष नकदी लूट ली।
संगठित लूट
डीसीपी शाहदरा ने बताया कि मामला बेहद संगठित तरीके से अंजाम दिया गया है। पुलिस की कई टीमें अपराधियों के नेटवर्क की तह तक जाने और फरार आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज से कारों के नंबर मिले, जिनके आधार पर पुलिस फरीदाबाद पहुंची। वहां से दोनों कारें और उनके ड्राइवर बरामद किए गए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये गाड़ियां साकेत स्थित एक एनजीओ ने किराए पर ली थी।
दो आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने एनजीओ के दफ्तर पर छापा मारा और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 1.08 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपियों की पहचान असम के मूल निवासी पापोरी बरुआ (31) और तुगलकाबाद निवासी दीपक (32) के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस बाकी रकम और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। Delhi Special 26 Robbery | Crime | crime detection | Crime in India | crime latest story | crimenews | crime news