/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/befunky-collage-95-2025-08-21-11-34-14.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: सीएम रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस घटना के पीछे की कहानी और भी चौंकाने वाली होती जा रही है। आरोपी राजेश भाई खिमजी ने पूछताछ में दावा किया है कि उसने सपने में देखा था कि शिवलिंग के ऊपर एक कुत्ता बैठा है और उसी क्षण उसे महसूस हुआ कि भगवान शिव ने उसे कुत्तों की रक्षा के लिए चुना है।
सपने ने बदल दिया जीवन
राजकोट (गुजरात) का रहने वाला 41 वर्षीय राजेश पेशे से ऑटो चालक है और लंबे समय से बेघर पशुओं की सेवा में लगा हुआ था। वह पड़ोसियों से रोटियां इकट्ठा कर कुत्तों और गायों को खिलाया करता था। उसकी मां का कहना है कि वह वर्षों से ऐसा कर रहा है और पशु-प्रेम ने ही उसे मानसिक रूप से बहुत संवेदनशील बना दिया है। राजेश ने बताया कि एक बार उसे एक सपना आया और उस सपने ने उसे पूरी तरह बदल दिया। उसने खुद को 'चुना गया व्यक्ति' समझ लिया जिसे कुत्तों की आवाज उठाने के लिए भगवान ने भेजा है। इसी विचार के चलते उसने दिल्ली का रुख किया, जहां उसने एक वीडियो में देखा था कि कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने की बात हो रही है।
जनसुनवाई में किया हमला
बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जब अपने निवास पर जनसुनवाई कर रही थीं, तभी राजेश वहां पहुंचा और अचानक उन पर हमला कर दिया। पहले थप्पड़ मारा, फिर धक्का देने की कोशिश की और उनके बाल पकड़ लिए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे काबू में कर लिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियां अब आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच कर रही हैं। अधिकारी मान रहे हैं कि यह हमला किसी राजनीतिक मकसद से नहीं, बल्कि एक गहरे मनोवैज्ञानिक भ्रम की उपज हो सकता है। पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की रिमांड पर लिया है।
अयोध्या में बंदरों के लिए किया अनशन
सूत्रों के मुताबिक, राजेश अयोध्या में बंदरों की सुरक्षा को लेकर अनशन कर चुका है और राजकोट में भी पशु अधिकारों को लेकर प्रदर्शन कर चुका है। उसका उज्जैन आना-जाना भी नियमित रहा है। उसकी मां बताती हैं कि वह हर महीने महाकाल के दर्शन के लिए जाता था और इस बार भी उज्जैन जाने की बात कहकर ही निकला था।
सीएम को मिली Z सुरक्षा
हमले के बाद केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा बढ़ा दी है। उन्हें फिलहाल Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और समीक्षा के बाद उन्हें Z+ सुरक्षा दिए जाने पर विचार चल रहा है। अब जनसुनवाई के दौरान CRPF जवान तैनात रहेंगे।