Advertisment

अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की हत्या का खून सूखा भी नहीं, अब नंद नगरी में युवक को मार डाला

जंगपुरा इलाके में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या से बिखरा खून पूरी तरह सूख भी नहीं पाया था कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में कुछ लोगों ने 21 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

author-image
Mukesh Pandit
Crime Scene Moradabad

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली में हत्या की वारदातें लगातार सामने आई हैं। जंगपुरा इलाके में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या से बिखरा खून पूरी तरह सूख भी नहीं पाया था कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में कुछ लोगों ने 21 वर्षीय एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में यह ऑनर किलिंग का मामला प्रतीत हो रहा है।  

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोप में गिरफ्तार  मामले में सात लोगों विशाल उर्फ काकू (22), अंकित (22), हिमांशु (25), किशन उर्फ राहुल उर्फ चार्ली (30), चेतन उर्फ लक्की (22), गौरव उर्फ पिल्लू (22) और सुमित उर्फ सिंचू (22) को गिरफ्तार किया गया है। घटना को लेकर नंद नगरी पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि बाल्मीकि मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायल आशीष को उसके परिवार वाले जीटीबी अस्पताल ले जा चुके थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पाई गई आपराधिक मामलों में संलिप्तता 

Advertisment

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने विभिन्न सुरागों का विश्लेषण किया और अपराध में कथित रूप से शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही यह भी बताया गया कि इनमें से कम से कम तीन लोग पहले भी हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

हत्याओं से दहली दिल्ली

दिल्ली में हत्या की लगातार वारदातों से दहशत का माहौल हाल ही में किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात तब हुई जब पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ बाजार गई थी। इसी दौरान आरोपी नजदीक से फायरिंग कर के मौके से फरार हो गया था। गोली लगने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई थी। बीते माह 11 जुलाई  दक्षिण-पूर्व दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर में अवैध संबंध के शक में 35 वर्षीय राकेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दो आरोपियों, गौरव उर्फ मुल्ली और वेंकटेश उर्फ राजा, को गिरफ्तार किया।

Advertisment

हत्या की घटनाओं से दहशत 

14 जुलाई को  तिलक नगर में दो दोस्तों की चाकू मारकर हत्या की गई। यह घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी थी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। उत्तम नगर में 13 जुलाई को करण देव की पत्नी सुष्मिता और चचेरे भाई राहुल ने नींद की गोलियां और बिजली का झटका देकर उनकी हत्या की। व्हाट्सएप चैट से साजिश का खुलासा हुआ। पंजाबी बाग गोलीकांड में 28 जुलाई को 45 वर्षीय मोहम्मद मंजूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  इसी माह 5 अगस्त को वसंत कुंज में एक युवक की गला रेतकर हत्या की गई, जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हुई।  निजामुद्दीन के जंगपुरा में 7 अगस्त कोअभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई  आसिफ कुरैशी की स्कूटी पार्किंग विवाद में चाकू मारकर हत्या की गई। ख्याला में 27 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई, क्योंकि उसने अपनी बहन के रिश्ते का विरोध किया था।  Crime | crime awareness | crime news | crimenews | Crime News India | Nand Nagri murder | Delhi crime news

crime news Crime Crime News India Delhi crime news crimenews crime awareness Nand Nagri murder
Advertisment
Advertisment