Advertisment

Tomb update दिल्ली में हुमायूं का मकबरा पूरी तरह से ठीक, दरगाह की DVR जब्त, केयरटेकर्स से पूछताछ

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल हुमायूं का मकबरा पूरी तरह से ठीक स्थिति में है। दक्षिणी दिल्ली में इमारत की दीवार ढहने की घटना की खबरें  स्मारक से संबंधित नहीं हैं। एएसआई ने कहा कि स्मारक से सटे ‘एक असुरक्षित ढांचे’ में हुई घटना पर खेद है।

author-image
Mukesh Pandit
Dargah Sharif Patte Shah

NDRF personnel intracts with a person at Dargah Sharif Patte Shah

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने कहा कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल हुमायूं का मकबरा “पूरी तरह से ठीक स्थिति” में है। उसने स्पष्ट किया कि दक्षिणी दिल्ली में इमारत की दीवार ढहने की घटना की खबरें इस स्मारक से संबंधित नहीं हैं। एएसआई ने कहा कि उसे 16वीं सदी के इस स्मारक से सटे ‘एक असुरक्षित ढांचे’ में हुई ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना पर खेद है।  उधर, हादसे के मामले में पुलिस ने दरगाह का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) जब्त कर लिया है। केयरटेकर्स से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी साउथ ईस्ट ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने जांच और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

BeFunky-collage (62)

गुंबद का ढांच सुरक्षित, दावा

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास एक दरगाह की दीवार गिरने से शुक्रवार शाम छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। उसने बताया कि कुल नौ घायलों को आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया और एक को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती रिपोर्टों में दावा किया गया था कि मकबरे के ‘‘एक गुंबद का एक हिस्सा ढह गया’’ था। 

Accident in Humayun tomb

मकबरा 27.04 हेक्टेयर के परिसर में स्थित है

Advertisment

एएसआई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हम दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित पट्टे शाह दरगाह में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण घटनास्थल की निकटता के कारण दुर्घटना में फंसे लोगों की सहायता के लिए पहुंच सकता है। एएसआई ने पोस्ट में कहा कि हुमायूं का मकबरा एकदम ठीक स्थिति में है और यह खबर इस स्मारक से संबंधित नहीं है। यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार, हुमायूं का मकबरा 27.04 हेक्टेयर के परिसर में स्थित है, जिसमें अन्य समकालीन संरचनाएं भी मौजूद हैं। 

उधर, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। हादसे के मामले में पुलिस ने दरगाह का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) जब्त कर लिया है। केयरटेकर्स से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी साउथ ईस्ट ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने जांच और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। : Delhi heritage sites | Humayun's Tomb news | Tomb latest update 

Delhi heritage sites Humayun's Tomb news Tomb latest update
Advertisment
Advertisment