/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/befunky-collage-2025-08-22-11-49-10.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता पर हाल ही में हुए हमले की जांच में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के एक नजदीकी दोस्त को गुजरात के राजकोट से हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस व्यक्ति ने हमले से पहले राजेश को संदिग्ध परिस्थितियों में पैसे ट्रांसफर किए थे, जिससे इस हमले की साजिश में उसकी भूमिका की आशंका गहराई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए युवक और राजेश के बीच नियमित बातचीत और लेन-देन होता रहा था। वित्तीय रिकॉर्ड और कॉल डेटा खंगालने पर यह पता चला कि घटना से कुछ दिन पहले एक खास बैंक ट्रांजेक्शन हुआ था, जो संदेह के घेरे में है।
10 संदिग्धों पर पुलिस की कड़ी नजर
दिल्ली पुलिस इस केस को पूरी गंभीरता से लेते हुए उन 10 अन्य लोगों की निगरानी कर रही है, जिनके संपर्क में राजेश फोन कॉल और चैट के जरिए था। माना जा रहा है कि यह नेटवर्क सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक व्यापक योजना हो सकती है। इन संदिग्धों में से एक को आज शाम तक दिल्ली लाया जा सकता है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है और उससे पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
राजकोट में बयान दर्ज करेगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम इस समय राजकोट में डेरा डाले हुए है, जहां वे आरोपी के मोबाइल डेटा में मिले 5 अन्य व्यक्तियों के बयान दर्ज करेंगे। ये सभी वे लोग हैं जिनके नंबर आरोपी के फोन में सेव थे और कुछ से संवाद भी हुआ था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या ये लोग भी किसी तरह से हमले की योजना में शामिल थे या राजेश के संपर्क में केवल सामाजिक पेशेवर कारणों से थे। इन लोगों की डिजिटल गतिविधियों, बैंक लेनदेन, और कॉल रिकॉर्ड की जांच जारी है।
फॉरेंसिक और डिजिटल सबूतों की मदद ले रही पुलिस
पुलिस सूत्रों का कहना है कि केस में डिजिटल फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है, जो राजेश के मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट्स से जुड़े डेटा की बारीकी से जांच कर रहे हैं। व्हाट्सएप चैट्स, बैंक ऐप ट्रांजेक्शंस, और क्लाउड स्टोरेज से मिले डाटा को डीकोड किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस यह जांचने में जुटी है कि क्या हमले के पीछे कोई संगठित साजिश थी या यह किसी निजी रंजिश का परिणाम था। घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज है। विपक्ष ने दिल्ली सरकार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं, जबकि सत्ताधारी दल ने इसे सीएम की जान को जानबूझकर खतरे में डालने की साजिश करार दिया है। delhi cm | delhi police | Delhi CM Rekha Gupta attack | Delhi slapping incident