Advertisment

दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में बच्चों के डूबने पर मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट की तलब

दिल्ली के मामले में आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त और दिल्ली नगर निगम आयुक्त को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा की घटना में आयोग ने जीएनडीए के अध्यक्ष और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। 

author-image
Mukesh Pandit
National Human right commision
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर दो बालकों के डूबने की घटनाओं पर स्वत संज्ञान लिया है। आयोग का मानना है कि दोनों घटनाएं कथित तौर पर सार्वजनिक प्राधिकारियों की लापरवाही को दर्शाती हैं। दिल्ली के मामले में आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ-साथ दिल्ली पुलिस आयुक्त और दिल्ली नगर निगम आयुक्त को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा की घटना में आयोग ने जीएनडीए के अध्यक्ष और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। 

Advertisment

दो बच्चों के डूबने की घटनाएं सामने आई थीं

आयोग का कहना है कि उन्होंने प्राधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बीती 7 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में अलग-अलग मामलों में दो बच्चों के डूबने की घटनाएं सामने आई थीं।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के मुताबिक, उन्होंने इन दोनों ही मामलों का स्वत संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में यह घटना उत्तर-पश्चिम जिले के महेंद्र पार्क इलाके में हुई थी। यहां 4 साल के एक बच्चे की खुले नाले में गिरने से मौत हो गई थी।

 मैनहोल में गिरकर लोगों की मौत के ऐसे कई मामले सामने आए

Advertisment

गौरतलब है राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में खुले नालों या मैनहोल में गिरकर लोगों की मौत के ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। बीते वर्ष भी आयोग ने दिल्ली से जुड़े एक ऐसे ही मामले का संज्ञान लिया था।

ग्रेटर नोएडा स्थित एक पार्क में हुआ था हादसा

आयोग ने निर्देश दिया है कि चार सप्ताह के भीतर इस मामले की रिपोर्ट पेश की जाए। वहीं दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक पार्क से संबंधित है। इस पार्क के अंदर बने जलाशय में छह साल का एक बच्चा डूब गया था। आयोग की मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले स्थानीय निवासियों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (जीएनडीए) को पार्क के फव्वारा क्षेत्र में जलभराव की सूचना पहले ही दे दी थी, लेकिन यह सूचना मिलने के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।

Advertisment

मानवाधिकारों के उल्लंघन से संबंधित एक गंभीर मुद्दा 

आयोग का कहना है कि दोनों घटनाओं में मीडिया रिपोर्टों की सामग्री, यदि सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन से संबंधित एक गंभीर मुद्दा है। आयोग ने दिल्ली में हुई घटना के संबंध में मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और दिल्ली नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा में हुई घटना में आयोग ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (जीएनडीए) के अध्यक्ष और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। NHRC Action | Greater Noida Updates | Children Safety Issues | NHRC Seeks Report | Water Safety Water Safety India 

NHRC Action Greater Noida Updates Children Safety Issues NHRC Seeks Report Water Safety India
Advertisment
Advertisment