Advertisment

PM Modi आज करेंगे राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन, दिल्ली के कई मार्ग रहेंगे बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में करीब 11,000 करोड़ रुपये के दो राजमार्गों द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्रोम डायवर्जन लागू कर दिया है। 

author-image
Ranjana Sharma
PM Modi

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी में दो अहम राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन  करेंग। इस पर सुरक्षा और कंपनी प्रबंधन पर नजर रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई सड़कों पर ट्रैफिक में बदलाव की घोषणा की है।

पुलिस ने की एडवाइजरी जारी 

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इस अवधि में टिकरी बॉर्डर-पीरागढ़ी हाईवे और रोहिणी क्षेत्र की सोसाइटीज पर असर पड़ा। पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे रविवार को दोपहर से दोपहर 12 बजे तक पूर्वोत्तर क्षेत्र से यात्रा करें, क्योंकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तहत यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

इसके मार्गों के रूट बदले गए

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि 17 अगस्त को 'अर्बन पाइपलाइन रोड-II' के साथ-साथ डोर रोड (पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी) और अन्य पट्टियां, ढलान रूप से बंद घाट। इसी तरह भगवान महावीर रोड, बवाना रोड, कंझावला रोड, कंझावला लिंक रोड और बादशाह दहिया मार्ग पर भी धूम रूट बदले जाएंगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी रोहिणी में आयोजित कार्यक्रम में करीब 11,000 करोड़ रुपये के दो प्रमुख राजमार्गों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जानकारी दी है कि मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार रोड -2 (अलीपुर से दिचाऊं कलां खंड) का उद्घाटन करेंगे।

pmmodi highway project
Advertisment
Advertisment