/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/befunky-collage-2025-08-23-10-53-21.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित एक डॉग शेल्टर होम के बाहर करीब 150 लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शेल्टर प्रबंधन पर कुत्तों के इलाज में लापरवाही और उनकी मृत्यु का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना था कि शेल्टर में रहने वाले कई कुत्तों को समय पर उचित इलाज और देखभाल नहीं मिल रही, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ रही है और कुछ की मौत भी हो चुकी है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर शेल्टर के बाहर एकत्र हुए और पशु अधिकारों की रक्षा व जिम्मेदार प्रबंधन की मांग की। उन्होंने प्रशासन से शेल्टर की कार्यप्रणाली की जांच कराए जाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखी और बताया कि प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। पुलिस की अनुमति से एक वकील और दो प्रदर्शनकारियों को शेल्टर होम के अंदर भेजा गया, ताकि वे खुद वहां की स्थिति का जायजा ले सकें और बाकी प्रदर्शनकारियों को जानकारी दे सकें।
प्रदर्शनकारियों पर नहीं की गई कार्रवाई
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और किसी तरह की अव्यवस्था नहीं फैली, इसलिए किसी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि शेल्टर में पशु चिकित्सकों की नियमित मौजूदगी, साफ-सफाई और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, ताकि कुत्तों की सेहत और सुरक्षा की अनदेखी न हो। प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त निगरानी की मांग के साथ प्रदर्शन समाप्त हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे। Rohini Dog Shelter Home | buzz street dogs | Delhi NCR stray dogs
Advertisment