/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/SoWXzTASbsojGhChqtGV.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की सड़कों को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ी पहल की है। उत्तरी दिल्ली की पांच प्रमुख सड़कों पर चैनेज मार्किंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, जिसकी कुल लागत 17.90 लाख रुपये है। इस योजना के तहत सड़कों पर हाई-क्वालिटी रिफ्लेक्टिव पेंट और संकेतों से दूरी और दिशा चिन्हित की जाएगी। सड़कें रात में भी चमकेंगी और यात्रा सुगम व सुरक्षित होगी। दिल्ली की व्यस्त सड़कों को सुरक्षित, आधुनिक और स्मार्ट बनाने की दिशा में PWD की यह पहल एक मील का पत्थर साबित होगी।
Advertisment
किन सड़कों पर हो रहा है काम?
PWD ने एनआर-11, एनआर-12, एनआर-13, एनआर-14 और एनआर-15 जैसी व्यस्त सड़कों को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया है। इन सड़कों पर हाई विजिबिलिटी पेंट से दूरी संकेत और रिफ्लेक्टिव मार्किंग्स लगाई जा रही हैं। इससे रात में वाहन चालकों को मार्गदर्शन मिलेगा और सड़क हादसों में कमी आएगी।
13 जून तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य
Advertisment
प्रोजेक्ट को मानसून से पहले, यानी 13 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि भारी बारिश से पहले दिल्ली की सड़कें सुरक्षित और व्यवस्थित रहें। साथ ही दिल्ली के अन्य इलाकों में भी इस तकनीक को लागू करने की योजना है।
नई सड़क और पंप सिस्टम की भी योजना
उत्तरी दिल्ली में औचंदी से दरियापुर गांव तक एनआर-15 सड़क को नए सिरे से बनाया जाएगा। इसमें रिफ्लेक्टिव चैनेज मार्किंग और स्थायी जल निकासी पंप लगाए जाएंगे। इस अतिरिक्त कार्य के लिए विभाग ने 37.44 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया है।
दिल्ली को स्मार्ट सिटी की ओर एक और कदम
PWD के अनुसार, चैनेज मार्किंग ड्राइवरों को दूरी का अंदाजा देने, आपात स्थितियों में सटीक लोकेशन ट्रेस करने, और सड़क रखरखाव में मददगार होगी। इसके साथ ही दिल्ली में यातायात संचालन को सुगम और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
Advertisment