Advertisment

लाल किला परसिर से चोरी बहुमूल्य कलश हापुड़ से बरामद, क्राइम ब्रांच ने आरोपी भूषण वर्मा को अरेस्ट किया

चोरी हुई वस्तुओं में सोने का बड़ा कलश और नारियल (कुल वजन लगभग 760 ग्राम) तथा हीरे, माणिक और पन्नों से जड़ा छोटा कलश (करीब 115 ग्राम) शामिल थे, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई थी।

author-image
Mukesh Pandit
Delhi theft
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।ऐतिहासिक लाल किला परिसर से चोरी हुई बहुमूल्य कलश की चोरी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी भूषण वर्मा का हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास चोरी किया गया कलश बरामद हो गया। चोरी हुई वस्तुओं में सोने का बड़ा कलश और नारियल (कुल वजन लगभग 760 ग्राम) तथा हीरे, माणिक और पन्नों से जड़ा छोटा कलश (करीब 115 ग्राम) शामिल थे, जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई थी।

हापुड़ का रहने वाला था चोरी का आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने  हापुड़ में देहात क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में छापा मारकर आरोपी भूषण वर्मा को नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से सोने का कलश व अन्य कीमती वस्तुएं भी बरामद कर ली गईं बता दें कि यह वारदात 3 सितंबर को सुबह 9:20 से 10:00 बजे के बीच हुई थी। लाल किले के 15 अगस्त पार्क स्थित जैन धार्मिक पंडाल से सोने का रत्नजड़ित कलश चोरी हो गया था। शिकायतकर्ता सुधीर कुमार जैन ने एफआईआर में बताया था कि भीड़भाड़ के दौरान कलश मंच से गायब हो गया।  

हापुड़ से दिल्ली ले आई पुलिस

दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने देर रात को हापुड़ की वैशाली कॉलोनी में छापेमारी की। छापेमारी करने के दौरान पुलिस ने भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि भूषण दिल्ली में एक व्यापारी के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था। जानकारी होने पर आसपास हड़कंप मच गया। आरोपी भूषण को कलश सहित दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है।

सीसीटीवी फुटेज से हुई थी संदिग्ध की पहचान

मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, थाने की पुलिस समेत कई टीमों ने जांच शुरू की थी और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान की थी. अब क्राइम ब्रांच की गिरफ्तारी कलश की बरामदगी से श्रद्धालुओं और आयोजकों ने राहत की सांस ली है। जैन समुदाय ने इसे आस्था से जुड़ी बड़ी क्षति बताया था। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की थी। अब उम्मीद है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जल्द ही इस चोरी की पूरी साजिश का पर्दाफाश करेगी।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन सुधीर जैन हर दिन पूजा के लिए कलश लाते थे। पिछले मंगलवार को भी वे पूजा के लिए कलश लाए थे। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई जिसमें फुटेज में एक संदिग्ध की गतिविधियां दिखाई दी थी।crime branch | crime awareness | Crime in India | Delhi crime news

Delhi crime news Crime in India crime awareness crime branch Crime
Advertisment
Advertisment