/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/NFQeRkV5yxOAbuqSZWpz.png)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई अत्यंत व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक चर्चगेट रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित पर एक दुकान में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। चर्चगेट स्टेशन पर ट्रेन संचालन सामान्य है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
कोई हताहत नहीं, दुकानों को नुकसान पहुंचा
शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की घटना ने यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन दुकान को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
केक दुकान में लगी आग पांच मिनट में बुझाई गई
जानकारी के मुताबिक, आज शाम करीब 5 बजे चर्चगेट रेलवे स्टेशन परिसर में पैदल यात्री सबवे के पास स्थित एक केक की दुकान में आग लग गई। पश्चिम रेलवे के अनुसार, आग पर पांच मिनट के भीतर काबू पा लिया गया।
फायर ब्रिगेड की कई गाडि़यां पहुंची
आग लगने की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत ही वहां पहुंच गईं। स्थानीय पुलिस और बीएमसी के कर्मचारियों ने भी फायर ब्रिगेड की आग पर काबू पाने में सहायता की।