/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/ghaziabad-mayor-sunita-dayal-2025-07-05-14-27-44.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक शख्स के ऊपर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। मेयर सुनीता दयाल गुरुवार को साहिबाबाद में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं। इसी दौरान बौंझा के पास जीटी रोड के किनारे उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर हरी चादर बिछाकर तंबू लगाकर बैठा था। तभी वहां एक और व्यक्ति चादर और अन्य सामान लेकर पहुंचा। यह देख मेयर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और मौके पर मौजूद व्यक्ति से सवाल-जवाब शुरू कर दिए। मेयर ने मौलवी से सवाल पूछते हुए कहा, "तुम यहां क्यों बैठे हो? क्या यह तुम्हारे घरवालों की जमीन है? तुम्हें पहले भी समझाया गया था कि यहां बैठकर दुकानदारी मत करो। तुम डासना के रहने वाले हो तो वहां जाओ और बैठो।"
तू यहां आया कैसे, ड्रामा मत कर', गाजियाबाद में हाइवे पर हरी चादर और तंबू देख मेयर सुनीता दयाल भड़कीं pic.twitter.com/orY3rQ5YIR
— Arun Yadav (@BeingArun28) July 5, 2025
मेयर बोलीं- अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं
उस व्यक्ति ने बताया कि वह डासना का रहने वाला है और अपनी रोजी-रोटी के लिए यहां मजार बनाने का प्रयास कर रहा था। मेयर ने साफ कहा कि जीटी रोड जैसे मुख्य मार्ग पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने उस दूसरे व्यक्ति को भी फटकार लगाई जो सामान लेकर आया था, क्योंकि ऐसे कामों को बढ़ावा देना गलत है। मेयर के आदेश पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर तंबू और सामान जब्त कर कब्जा खत्म करा दिया। मजार के आसपास का पक्का निर्माण तोड़ दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान गाज़ियाबाद की मेयर सुनीता दयाल भी मौके पर मौजूद थीं।
वायरल हो रहा वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेयर सुनीता दयाल कड़क अंदाज में कहती नजर आ रही हैं, “तुम यहां कैसे आए? ड्रामा मत करो। आगे से अगर तुम्हें यहां बैठे देखा तो तुम्हारी खैर नहीं। हाइवे पर कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा, रिपोर्ट दर्ज कराऊंगी। अपना सामान तुरंत उठा कर चले जाओ, नहीं तो नगर निगम से सारा सामान फिंकवा दूंगी।” ghaziabad | Viral Video