Advertisment

Ghaziabad : साहिबाबाद में फ्लैट के सौदे के नाम पर सात लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में फ्लैट का सौदा कर सात लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शुभम जैन और अनुराग सूरी को गिरफ्तार किया है।

author-image
Ranjana Sharma
Manali - 2025-10-03T132319.630
गाजियाबाद, वाईबीएन डेस्‍क : शालीमार गार्डन पुलिस ने फ्लैट का झांसा देकर सात लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम जैन (निवासी रामप्रस्थ) और अनुराग सूरी (निवासी लाजपत नगर) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ राजेंद्र नगर सेक्टर-3 के निवासी दानिश ने मई महीने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है।

ऐसे फंसाया लोगों को 

एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह के अनुसार, छह महीने पहले दानिश ने आरोप लगाया था कि अनुराग सूरी ने सस्ता फ्लैट दिलाने के बहाने उसकी मुलाकात शुभम जैन, रचित जैन (निवासी रामा कृष्ण विहार) और एक अन्य व्यक्ति से करवाई। दिसंबर 2023 में इन लोगों ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में एक भूखंड संख्या ए-437 पर बने फ्लैट को दिखाया। फ्लैट छोटा होने की बात कहकर आरोपियों ने बगल का फ्लैट दिलाने का भी वादा किया और कुल 23 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।

फर्जी फ्लैट का किया बैनामा

फ्लैट के लिए 10.60 लाख रुपये का लोन पास हुआ, जबकि सात लाख रुपये दानिश ने नकद दिए। अप्रैल 2024 में आरोपियों ने एक ही फ्लैट का बैनामा कर दिया और दूसरे का बैनामा बाद में कराने का आश्वासन दिया। जब दानिश फ्लैट में पहुंचा तो वहां पहले से एक महिला रह रही थी। जांच में सामने आया कि जिस भूखंड संख्या पर बैनामा हुआ, वह वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं है। इतना ही नहीं फ्लैट से संबंधित बिजली बिल और संपत्ति कर के दस्तावेज भी फर्जी पाए गए। जब दानिश ने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकाया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुभम जैन और अनुराग सूरी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Advertisment
Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment