/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/gopal-khemka-bihar-2025-07-05-15-00-26.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/gopal-khemka-murder-patna-2025-07-05-12-18-19.jpg)
उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद खुला राज
Bihar Crime News: इससे पहले सोमवार को पटना पुलिस ने गोपाल खेमका की हत्या में शामिल शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे हमलावर से उमेश यादव के चेहरे का मेल पूरी तरह बैठता है।
जल्द होगा खुलासा: IG और SSP करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा आज सुबह 11 बजे इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड की सुपारी देने वाले अशोक शाह का नाम सामने आया है।अब सवाल यह उठता है कि अशोक शाह और गोपाल खेमका के बीच दुश्मनी की वजह क्या थी? इसका खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है।
कैसे पकड़ा गया विकास उर्फ राजा?
बताया जा रहा है कि पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर एसआईटी और STF की टीम ने विकास की लोकेशन ट्रेस की। गिरफ्तारी के लिए पहुंची टीम पर राजा ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में STF ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)