Advertisment

Rain dance before death: सामने आया वीडियो, पत्नी के साथ मस्ती करता दिखा दानिश

हापुड़ सड़क हादसे से पहले पत्नी संग रेन डांस करता दिखा दानिश, वीडियो वायरल। हादसे में दानिश समेत चार मासूमों की दर्दनाक मौत। पुलिस जांच में जुटी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Danish with his wife in viral video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से पहले तक पूरा परिवार रेन डांस कर रहा था। रेन डांस के दौरान 36 वर्षीय दानिश अपनी पत्नी के साथ मस्ती में झूमता नजर आ रहा है। मौत से पहले रेन डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। Viral Video में दानिश की पत्नी भी खूब एंजॉय करती दिख रही है, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसका दानिश के साथ मौत के पहले का रेन डांस साबित होगा। बता दें कि इस हादसे में दानिश के साथ उसकी दो बेटियां छह वर्षीय माहिरा और पांच वर्षीय समायरा के आठ वर्षीय भतीजा समर और उसका आठ वर्षीय दोस्त माहिम भी हमेशा के लिए मौत के गाल में समा गया। 
Advertisment

जानिए क्या है पूरा मामला

Advertisment

Horrific road accident in Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक रॉन्ग साइड से आ रहे कैंटर ने दानिश की बाइक को बुरी तरह रौंद दिया और दानिश व उसके साथ बाइक पर सवार चारों बच्चों की मौत हो गई। बुधवार देर रात साढ़े 10 बजे यह हादसा हाफिजपुर के पास हुआ। हादसे के समय दानिश बच्चों को लेकर गुलावटी क्षेत्र के मीठेपुर गांव में जंगल में बने स्विमिंगपूल में नहाकर लौट रहे थे।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी चालक फरार

Accident News: हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में चीख-पुकार मच गई। एक ही परिवार के कई लोगों की एक साथ मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
Viral Video Accident news Hapur news
Advertisment
Advertisment