Advertisment

Horrific road accident in Hapur: एक ही बाइक पर सवार 4 बच्चों समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में भीषण सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत। स्विमिंग के बाद लौटते वक्त कैंटर की टक्कर से हुआ हादसा। पढ़ें पूरी घटना की जानकारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Hapur road accident

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हापुड़, आईएएनएस। Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बाइक सवार लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सभी लोगों की मौत हो गई, इनमें चार बच्चे भी थे। बता दें, ये सभी बाइक सवार स्विमिंग करके वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। यह हादसा थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ। हादसे के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

Advertisment

रात में स्वीमिंग पूल से स्नान कर लौट रहे थे

Road Accident: पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद पुलिस ने हादसे में मरने वालों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए हैं। मृतकों की पहचान दानिश (उम्र 36, महिरा (उम्र 6 वर्ष), समायरा (उम्र 5 वर्ष, पुत्री दानिश), समर (उम्र 8 वर्ष), और माहिम (उम्र 8 वर्ष) के रूप में हुई है। ये पांचों एक ही बाइक से गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर गए थे। पांचों ने बाग स्थित स्वीमिंग पुल में स्नान किया और रात करीब साढ़े दस बजे वापस लौट रहे थे तभी हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक पर सवार सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

पुलिस को चालक के नशे में होने का शक

Advertisment
 Accident news: हाफिजपुर के एसएचओ आशीष पुंडीर ने बाइक चला रहे दानिश के नशे में होने की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक इसी वजह से वह बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
Accident news
Advertisment
Advertisment