/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/FVW6H9u8HFddUwhYqxwQ.jpg)
सोनीपत, वाईबीएन डेस्क | सोनीपत ज़िला अदालत ने अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबादको न्यायिक हिरासत में भेजा। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान से संबंधित मामले में गिरफ़्तार किया गया है। प्रोफेसर अली खान महमूदाबादके वकील कपिल देव बालियान ने बताया, "पुलिस ने इन्हें 2 दिन की कस्टडी पर लिया था। आज कस्टडी का समय पूरा हो रहा था। पुलिस ने कोर्ट में 7 दिन की कस्टडी लेने के लिए याचिका दी थी। कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। अब इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।"
#WATCH सोनीपत (हरियाणा): सोनीपत ज़िला अदालत ने अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को न्यायिक हिरासत में भेजा। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान से संबंधित मामले में गिरफ़्तार किया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के वकील कपिल देव बालियान ने बताया, "पुलिस… pic.twitter.com/ozYFft87QU
उनका ऐसा करने का इरादा नहीं था
महिला और भारतीय सेना के अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप गिरफ्तार हुए अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को लेकर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया बड़ा बयान दिया है। दरअसल महिला आयोग अध्यक्ष प्रोफेसर से मिलने यूनिवर्सिटी पहुंची, उन्हें उम्मीद थी कि अली खान माफी मांगेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ। अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा, "हम प्रोफेसर से बातचीत करने के लिए यूनिवर्सिटी गए थे। मुझे अच्छा लगता अगर वह माफी मांगते, लेकिन उनका ऐसा करने का इरादा नहीं था। "
#WATCH | Delhi | On Ashoka University's Professor Ali Khan Mahmoodabad, Haryana Commission For Women Chairperson Renu Bhatia says, "... We visited the university to hold talks with the professor... I would have liked if he would have apologised, but he did not intend to do so..." pic.twitter.com/cVIgnIla7T
— ANI (@ANI) May 19, 2025
प्रोफेसर पर दो एफआईआर दर्ज
अशोका यूनिवर्सिटीके प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ महिलाओं और भारतीय सेना के अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। जठेरी गांव के सरपंच की शिकायत के आधार पर राई पुलिस स्टेशन में पहली एफआईआर दर्ज की गई है। सरपंच ने अली खान महमूदाबाद पर सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं और सेना के अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है। वहीं हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है। महिला आयोग ने इस मामले को महिलाओं की गरिमा के खिलाफ करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।