/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/U1flVT9bj4bivgDN2t6S.jpg)
गुरुग्राम, वाईबीएन डेस्क | पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के 200 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीसे शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हरियाणा की औद्योगिक नीति, निवेश संभावनाओं और राज्य को 2047 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर गहन चर्चा हुई।
व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पीएचडीसीसीआई द्वारा तैयार “श्वेत पत्र - हरियाणा उत्तरी भारत के औद्योगिक परिवर्तन का प्रवेश द्वार” का विमोचन किया। इस दस्तावेज़ में हरियाणा की रणनीतिक स्थिति, नीति सुधार, प्रमुख सेक्टरों में अवसर और औद्योगिक विकास की व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत की गई है।
संस्थागत साझेदार बनाने का प्रस्ताव
पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष हेमंत जैन ने मुख्यमंत्री की पारदर्शी और जनहितैषी पहलों की सराहना की। उन्होंने विजन 2047 के तहत हरियाणा को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और 50 लाख रोजगार सृजित करने के रोडमैप को साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने इन्वेस्ट हरियाणा कार्यक्रम के लिए पीएचडीसीसीआई को संस्थागत साझेदार बनाने का प्रस्ताव भी रखा। पंजाब स्टेट चैप्टर के चेयरमैन करण गिलहोत्रा ने पीएचडीसीसीआई की 120 वर्ष पुरानी विरासत और देशभर में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य सरकार की उद्यमिता-सहायक नीतियों की प्रशंसा करते हुए हरियाणा निवेश शिखर सम्मेलन के लिए संस्थागत भागीदारी का प्रस्ताव रखा।
समावेशी विकास का केंद्र
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीने बताया कि राज्य सरकार कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ग्रीन हाइड्रोजन और उन्नत विनिर्माण को भविष्य के विकास के मुख्य आधार मानती है। उन्होंने ओपन डोर गवर्नेंस नीति के तहत पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिक-केंद्रित प्रशासन को पुनः प्राथमिकता देने का संकल्प जताया। हरियाणा चैप्टर के चेयर साजन कुमार जैन ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और हरियाणा को औद्योगिक नवाचार और समावेशी विकास का केंद्र बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन पीएचडीसीसीआई के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल नवीन सेठ ने किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक खन्ना, संजय भाटिया और पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस बैठक में निवेश बढ़ाने, नीतिगत समन्वय मजबूत करने और हरियाणा को उत्तर भारत का प्रमुख औद्योगिक गंतव्य बनाने हेतु इन्वेस्ट हरियाणा पहल को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने पीएचडीसीसीआई के संस्थागत साझेदारी प्रस्ताव को स्वीकार किया और दोनों पक्षों ने इसे रणनीतिक निवेश बढ़ाने और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण बताया।
Cm nayab singh saini | haryana