Advertisment

West Bengal में फिर शर्मनाक वारदात, IIM कोलकाता में छात्रा से दुष्कर्म

IIM कोलकाता की एक छात्रा ने सहपाठी पर हॉस्टल परिसर में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी, मेडिकल परीक्षण और डिजिटल सबूत जुटाए जा रहे हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
IIM-C
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता (IIM-C) की एक छात्रा ने शुक्रवार को अपने सहपाठी पर हॉस्टल परिसर में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर हरिदेवपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी छात्र आईआईएम में दूसरे वर्ष के छात्र हैं। आरोपी बेंगलुरु का रहने वाला है। दोनों एक- दूसरे को पहले से जानते थे। उनकी मुलाकात ऑनलाइन हुई थी, जो बाद में करियर और पढ़ाई से जुड़ी बातचीत में बदल गई और अक्सर एक- दूसरे के संपर्क में रहते थे। शुक्रवार को आरोपी ने छात्रा को यह कहकर कैंपस बुलाया कि वह उसे काउंसलिंग सेशन में मदद करेगा। पीड़िता के मुताबिक, उसे विजिटर रजिस्टर में एंट्री से मना कर दिया गया, आरोपी पर भरोसा कर वह हॉस्टल परिसर में चली गई।

Advertisment

पेय में नशीला पदार्थ, फिर किया दुष्कर्म का प्रयास

आरोपी छात्र ने पीड़िता को अपने हॉस्टल रूम में ले जाकर पिज्जा और एक पेय पदार्थ दिया। युवती का आरोप है कि पेय पदार्थ को पीने के साथ ही उसे चक्कर आने लगे, जब उसने वॉशरूम जाने की बात कही, तो आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब पीड़िता ने विरोध किया और थप्पड़ मारा, तो आरोपी हिंसक हो गया और कथित तौर पर मारपीट की और फिर दुष्कर्म किया। पीड़िता कुछ समय तक अर्ध-बेहोशी की हालत में रही और बाद में होश आने पर किसी मित्र से संपर्क किया। किसी तरह बाहर निकलकर उसने हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

FIR दर्ज, BNS की धाराओं में कार्रवाई

Advertisment

पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार) और 123 (जानबूझकर विष या अन्य हानिकारक पदार्थ देने) के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है और डिजिटल फुटेज, हॉस्टल एंट्री लॉग और संस्थान के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर संस्थान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है।

दो सप्ताह पहले लॉ कॉलेज परिसर में हुआ था गैंगरेप

Kolkata Gangrape Case:बता दें कि दो सप्ताह पहले ही पश्चिम बंगाल के एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना की गूंज पूरे देश में गई थी। मामले में तमाम विपक्षी दलों ने ममता सरकार को घेरने का प्रयास किया था। मामले की जांच के ल‌िए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम के अलावा भाजपा ने अपना भी एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल भेजा था। प्रतिनिधिमंडल ने वहां से लौटकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। लॉ कॉलेज कैंपस में हुई उस घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) लागू करने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

Advertisment
Advertisment