/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/firein-vihecles-2025-08-24-20-21-47.jpg)
हजारी बाग, झारखंड, वाईबीएन डेस्क।देर रात तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) से जुड़े उग्रवादियों के दस्ते ने आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाया। उग्रवादियों ने पोकलेन और हाइवा समेत छह भारी वाहनों में पेट्रोल-डीजल निकाल कर आग लगा दी। देखते ही देखते गाड़ियों में आग की लपटें उठने लगीं और आसपास दहशत का माहौल फैल गया।
ऑपरेटर व कर्मियों से मारपीट
आरोप है कि घटना के दौरान उग्रवादियों ने ड्यूटी पर मौजूद ऑपरेटरों और कर्मियों के साथ मारपीट भी की। उन्हें धमकाया कि यदि कंपनी ने काम बंद नहीं किया तो और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी संगठन ने मौके पर पोस्टर चिपका कर कंपनी को काम बंद करने की सख्त चेतावनी दी।
कोयला खनन का कार्य चल रहा है
आरकेएस कंपनी पिछले चार वर्षों से सीसीएल की इस परियोजना में कोयला खनन का कार्य कर रही है। कंपनी के वाहनों पर हमला और आगजनी की यह घटना अब तक की सबसे बड़ी वारदात मानी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर चरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से पोस्टर बरामद किया है और मामले की जांच तेज कर दी है।
हथियार से लैस अपराधियों ने लगाई आग
इससे पहले भी यह सड़क एनटीपीसी बादाम कोयला परियोजना के लिए चरही बड़कागांव के जोराकाट तक बनाई जा रही थी. अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीन, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर मशीन, एक पानी का टैंकर और एक जनरेटर को आग लगाकर जला दिया. कंपनी के मैनेजर रवि कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई है। लगभग 35 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था।
गांव में सड़क निर्माण के दौरान फैलाई दहशत
गोदलपुरा पंचायत के वार्ड 5 के वार्ड सदस्य प्रेमनाथ गुप्ता ने बताया कि गांव में सड़क नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था। ग्रामीण इस बात को लेकर खुश थे कि गांव में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। सड़क नहीं होने के कारण अच्छा रिश्ता भी गांव में नहीं आता था। बीती रात अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जानकारी मिली है कि 35 की संख्या में अपराधी आए थे और 7 गाड़ी को आपके हवाले कर दिया है। घटना के बाद अपराधियों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। Hazaribagh extremist attack | Jharkhand | jharkhand news | Jharkhand Naxal | Jharkhand update | rule of law Jharkhand