/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/befunky-collage-2025-08-27-12-03-46.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
झारखंड, वाईबीएन डेस्क: झारखंड के जमशेदपुर शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहांशोले फिल्म के धमेंद्र की तरह एक युवती ने हाईटेंशन पावर टावर पर चढ़ गई और जमकर हंगामा किया। जैसे धमेंद्र टंकी पर चढ़कर गांव वालों से बसंती से शादी की जिद पर अड़ा था वैसे ही यह लड़की नशे में 100 फीट ऊंचे टावर पर पहुंच गई और अपने बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद करने लगी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतारने के लिए घंटों कोशिश की, लेकिन लड़की कूदने की धमकी देती रही और बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद पर अड़ी रही। आखिरका पुलिस ने क्रेन की मदद से उसे सुरक्षित नीचे लाया गया।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
मरीन ड्राइव क्षेत्र में एक युवती शराब के नशे में हाईटेंशन पावर ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गई और वहां से बार-बार अपने बॉयफ्रेंड को बुलाने की जिद करती रही। युवती लगभग 100 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गई थी और लगातार धमकी दे रही थी कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो वह नीचे कूद जाएगी। स्थानीय लोगों ने जब उसे ऊपर चढ़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने टाटा स्टील से मदद मांगी जिसके बाद एक क्रेन बुलवाई गई।
पुलिस ने इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कराई
इस दौरान युवती ने किसी को अपनी पहचान नहीं बताई। न ही यह साफ हो पाया कि वह कहां की रहने वाली है। एक स्थानीय युवक जब उसे समझाने के लिए पोल पर चढ़ा, तो उसने उसी से भी यही कहा, "पहले मेरे बॉयफ्रेंड को बुलाओ, वरना मैं कूद जाऊंगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टाटा स्टील की क्रेन की मदद से युवती को सुरक्षित नीचे उतारा गया। जैसे ही वह नीचे पहुंची, बेहोश हो गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है, जिसे लड़की अपना बॉयफ्रेंड बता रही थी। फिलहाल लड़की की पहचान और उसके इस कदम के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। BSNL Tower | Jharkhand
Advertisment