/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/7bP2LtJf2l794OVY40a1.jpg)
Kisan Mahapanchayat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुजफ्फरनगर, वाईबीएन नेटवर्क।
किसान आंदोलन नहीं होने से सरकारों ने किसानों का उत्पीड़न बढ़ा दिया है। आंदोलन नहीं करोगे तो जमीनों को नहीं बचा पाओगे। गन्ना सत्र की समाप्त होने को है, अब तक सरकार ने गन्ने का रेट तक घोषित नहीं किया है। भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार 2013 के एलएआरआर अधिनियम को लागू नहीं कर रही है और किसानों की जमीन का कौडियों के भाव अधिग्रहण किया जा रहा है। सरकारें किसानों का उत्पीड़न बंद करें और तत्काल गन्ने का रेट पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल घोषित करें। यह बातें सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फर नगर की गुड़ मंडी कूकड़ा में आयोजित किसान- मजदूर महापंचायत में कहीं।
किसानों पर प्रहार को तैयार है सरकार
राकेश टिकैत ने कहा है कि कर्ज में डूबे किसान पर फिर प्रहार करने के लिए सरकार एक नया मसौदा लेकर आई है। नेशनल पॉलिसी फ्रेमवर्क ऑन एग्रीकल्चर मार्केटिंग (एनपीएम ऑन एएम) किसानों पर सीधा प्रहार है, इससे न तो राज्य का भला होने वाला है और न किसानों का। सरकार इस मसौदा को तुरंत वापस ले। इसके साथ ही सरकार बिजली के निजीकरण पर रोक लगाए। महापंचायत में भाकियू ने आठ प्रस्ताव पास किए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/wXCMSLHG0K1fzwBoRUGk.jpg)
पीएम और सीएम को भेजी प्रस्तावों की प्रतिलिपि
Advertisment
गन्ने का भाव पांच सौ रुपये, व्यापक ऋण माफी, एमएसपी गारंटी कानून, एनजीटी और जीएसटी फ्री कृषि, विद्युत निजीकरण पर रोक, जेनेटिकली मॉडीफाइड (जीएम) बीज पर रोक, भूमि अधिग्रहण अधिनियम लागू करने और एनपीएम और एएम रद्द करने समेत आठ प्रस्तावों की प्रतिलिपि भाकियू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी है। साथ ही कहा गया है कि सरकारें इन प्रस्तावों पर विचार नहीं करेंगी तो भाकियू , संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर देश भर किसान जन जागृति अभियान चलाएगी।
नरेश टिकैत बोले- पहले ऐसा नहीं होता था
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही हैं। गन्ने का सीजन खत्म हो रहा है लेकिन अब तक सरकार ने गन्ने का रेट घोषित नहीं किया है। ऐसा कहीं होता होगा कि बिना रेट बताए ही कोई माल खरीद ले, पर सरकार किसानों के साथ ऐसा कर रही है। सरकार गन्ने गन्ने रेट घोषित करे और किसानों का बकाया भुगतान कराए।
Advertisment
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/0aHCBYlJpj4ad9Seqf4G.jpg)
महांपचायत को खाप चौधरियों ने भी संबोधित किया
भारतीय किसान यूनियन के द्वारा बुलाई गईकिसान मजदूर महापंचायत में सहारनपुर मंडल के साथ-साथ अन्य जनपदों के किसानों ने भी हिस्सा लिया। महापंचायत को चौधरी नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा से रमनिदर सिंह पटियाला पंजाब, चौधरी युद्धवीर सिंह जनरल सेक्रेटरी बीकेयू, रतनमान अध्यक्ष हरियाणा बीकेयू, बाबा श्याम सिंह थांबा बहावड़ी, शौकिंदर सिंह बतीसा खाप सहित किसान नेताओं व खाप चौधरीयों ने पंचायत को संबोधित किया।
Advertisment