/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/kisan-path-lucknow-2025-07-29-11-34-46.jpg)
हादसे के बाद ट्रक के पहिये के नीचे दबा युवक ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में देवा रोड किसान पथ के पास तड़के दो ट्रक आपस में टकरा गए। इसमें चालक सहित तीन लोग ट्रकों के नीचे फंस गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला। हालांकि एक युवक की मौके पर मौत हो गई। इस प्रकार से दमकलकर्मियों की मुस्तैदी से दो लोगों की जान बच गई।
ट्रक में तीन व्यक्ति फंसे हुए थे
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फायर स्टेशन हज़रतगंज के कंट्रोल रूम में सुबह करीब 4.38 बजे सूचना प्राप्त हुई कि किसान पथ सोहरा देवा रोड ओवरब्रिज के पास दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई है। जिसमें कई लोग फंस गए है। इस सूचना पर हज़रतगंज फायर स्टेशन से MDRV वाहन (UP32EG9659) के साथ चालक ओंकार नाथ राव, फायरमैन विजयपाल सिंह, निशिकांत भारती, सनी चौधरी व गोमतीनगर यूनिट से फायर सर्विस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि ट्रक में तीन व्यक्ति फंसे हुए थे।
अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से दो की बची जान
कड़ी मशक्कत और MDRV उपकरणों की सहायता से दो लोगों महिपाल सिंह (निवासी निवाजपुर, शाहजहांपुर) और शैलेन्द्र सिंह (निवासी रोजा मिल, शाहजहांपुर) को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।हालांकि, तीसरे व्यक्ति संदीप सिंह पुत्र रामकुमार सिंह (निवासी निवाजपुर, शाहजहांपुर) की मौके पर ही मौत हो गई, क्योंकि वे ट्रक के पहिए के नीचे दब गए थे। फायर टीम ने उनका शव निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।अग्निशमन कर्मियों की तत्परता और समन्वित प्रयासों से दो लोगों की जान बच सकी। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग