Advertisment

Road accident : ओवरब्रिज पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर, एक की मौत, दमकलकर्मियों ने दो की बचाई जान

लखनऊ के किसान पथ सोहरा देवा रोड ओवरब्रिज पर दो ट्रकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। फायर स्टेशन हज़रतगंज और गोमतीनगर यूनिट की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सुरक्षित निकाला और अस्पताल भेजा।

author-image
Shishir Patel
Kisan Path Lucknow

हादसे के बाद ट्रक के पहिये के नीचे दबा युवक ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में देवा रोड किसान पथ के पास तड़के दो ट्रक आपस में टकरा गए। इसमें चालक सहित तीन लोग ट्रकों के नीचे फंस गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला। हालांकि एक युवक की मौके पर मौत हो गई। इस प्रकार से दमकलकर्मियों की मुस्तैदी से दो लोगों की जान बच गई। 

ट्रक में तीन व्यक्ति फंसे हुए थे

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फायर स्टेशन हज़रतगंज के कंट्रोल रूम में सुबह करीब 4.38 बजे सूचना प्राप्त हुई कि किसान पथ सोहरा देवा रोड ओवरब्रिज के पास दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई है। जिसमें कई लोग फंस गए है। इस सूचना पर हज़रतगंज फायर स्टेशन से MDRV वाहन (UP32EG9659) के साथ चालक ओंकार नाथ राव, फायरमैन विजयपाल सिंह, निशिकांत भारती, सनी चौधरी व गोमतीनगर यूनिट से फायर सर्विस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि ट्रक में तीन व्यक्ति फंसे हुए थे। 

अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से दो की बची जान 

कड़ी मशक्कत और MDRV उपकरणों की सहायता से दो लोगों  महिपाल सिंह (निवासी निवाजपुर, शाहजहांपुर) और शैलेन्द्र सिंह (निवासी रोजा मिल, शाहजहांपुर)  को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।हालांकि, तीसरे व्यक्ति संदीप सिंह पुत्र रामकुमार सिंह (निवासी निवाजपुर, शाहजहांपुर) की मौके पर ही मौत हो गई, क्योंकि वे ट्रक के पहिए के नीचे दब गए थे। फायर टीम ने उनका शव निकालकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।अग्निशमन कर्मियों की तत्परता और समन्वित प्रयासों से दो लोगों की जान बच सकी। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े : Crime News : विवादित भूमि पर कब्जे की कोशिश, 25 गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से बड़ा बवाल टला

Advertisment

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में खराब बिजली व्यवस्था पर Akhilesh Yadav का योगी सरकार पर तंज, कहा- मंत्री और अधिकारियों के तार टूटे

Lucknow accident
Advertisment
Advertisment