Advertisment

कटनी में थर्माकोल फैक्ट्री में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंची

मध्‍यम प्रदेश के कटनी में लमतारा औद्योगिक क्षेत्र में प्‍लास्टिक बैग और थर्मोकोल बनाने वाली फैक्‍ट्री में आग लग गई। प्‍लास्टिक बैग और थर्मोकोल दोनों ही अत्‍यंत ज्‍वलनशील उत्‍पाद हैं जिससे आग देखते ही देखते फैल गई।

author-image
Narendra Aniket
Factory Fire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। मध्य प्रदेश के कटनी के लमतारा औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक बैग और थर्मोकोल उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के लिए वहां छह दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

आसपास की फैक्ट्रियों में फैलने लगी आग, अफरा-तफरी मची

कटनी में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी आग से आसपास की फैक्ट्री भी चपेट में आ गईं। जिससे अफरा-तफरी मच गई। सुभाष एंड कंपनी के गोदाम में रखे प्लास्टिक व बारदाने भी जलने लगे। जोर-शोर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग के भीषण रूप धारण करने के कारण दमकल गाड़ियों को भी परेशानी हो रही है। आग की लपटें काफी भयानक (तेज) हैं और फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई है।  

दो फैक्ट्रियों में लगी आग, फैलने से रोकने का प्रयास जारी

कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया में सुभाष एंड कंपनी जो कि प्लास्टिक के बैग बनाती है, उसमें और उसके बगल में एक अन्य थर्माकोल की फैक्ट्रियों में किन्ही कारणों से आग लग गई। अबतक छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई हैं। एसडीएम, सीएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर हैं। अबतक 2 फैक्ट्रियां जल चुकी हैं। आग को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

लाखों का नुकसान, आग के कारण का पता नहीं चला

आग के कारण लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही कारण का पता चल पाएगा।

Advertisment
Advertisment