/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/09/pmPN73c6w118iELMjzua.jpg)
Morena
मुरैना, वाईबीएन नेटवर्क।
मध्य प्रदेश में मुरैना शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तुस्सीपुरा इलाके के नट का कुआं के पास रहने वाले युवक और उसके पिता पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई। आरोप है कि घर के सामने जुआ खेलने का विरोध करने पर हमलावरों ने लात-घूंसे और लाठी-सरिया से हमला किया। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जुआ खेलने से मना करने पर विवाद
मामले के अनुसार तुस्सीपुरा इलाके में सुरेश माहौर अपने परिवार के साथ रहता था। उसके पड़ोस में कुछ दिनों पहले मोनू माहौर एक मकान में किराये से रहने लगा। मोनू अब वहां से मकान खाली कर नंदेपुरा रोड पर रहने लगा है। बताया जाता है कि मोनू जुआ खेलने का आदी है। मकान खाली करने के बावजूद वह अभी भी तुस्सीपुरा में पत्ते खेलने जाता है। 4 दिन पहले मोनू माहौर तुस्सीपुरा में अपने दोस्तों के साथ पत्ते खेल रहा था। इस पर सुरेश के बेटे मुकेश ने आपत्ति जताते हुए उसे वहां से जाने को कहा।
पिता-पुत्र पर डंडे और सरिया से हमला
इसके बाद मोनू और मुकेश के बीच विवाद हो गया। उस दिन मोनू घर चला गया। घायल मुकेश ने बताया कि मंगलवार देर शाम मोनू अपने दोस्त, बंशी, छोटू, कल्लू, टीटू और सतीश को साथ लेकर उसके घर के पास स्थित एक दुकान पर पहुंचा। मुकेश रात को काम करके घर वापस आ रहा था। इसी दौरान मोनू माहौर ने अपने दोस्तों की मदद से उसे दबोच लिया। मोनू व उसके दोस्तों ने मुकेश की लात-घूसों से पिटाई की। मुकेश के चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता सुरेश बाहर निकले तो हमलावरों ने डंडे से हमला कर दिया और घायल करके फरार हो गए।
बच्चों के मरते सपने, Kota में 24 घंटे में 2 Suicide
पुलिस को नहीं मिले चोट के निशान
इसके बाद परिजनों ने पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान सुरेश माहौर की मौत हो गई। स्टेशन रोड टीआई अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि सुरेश माहौर का मोनू से झगड़ा हुआ था। उसकी मौत किस वजह से हुई है, अभी यह साफ नहीं हुआ है। मृतक के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
टोकन के लिए 5 लाख की भीड़, संभालने के लिए केवल 4 पुलिसकर्मी, Tirupati मंदिर में भगदड़ की कहानी
9 साल छोटे शख्स से हुआ था प्यार, Farah की जिंदगी रही है काफी दिलचस्प
अब खुलेगा 47 साल पहले हुए Sambhal दंगे का राज़! योगी सरकार ने दिए जांच के आदेश