Advertisment

Mission 2026: चेन्नई पहुंचे अमित शाह, पदाधिकारियों संग गठबंधन पर करेंगे मंथन...अन्नामलाई-नैनार नागेंद्रन पर सस्पेंस

अगले साल 2026 में तमिलनाडु में होने वाले चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने वहाँ अपने पूरी ताकत झोंक दी है। फतह के लिए पार्टी अभी से पूरा जोर लगाए हुए है। इसके लिए पार्टी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।

author-image
Vibhoo Mishra
Chennai
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

तमिलनाडु, वाईबीएन नेटवर्क। 

अगले साल 2026 में तमिलनाडु में होने वाले चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने वहाँ अपने पूरी ताकत झोंक दी है। फतह के लिए पार्टी अभी से पूरा जोर लगाए हुए है। इसके लिए पार्टी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। अब तक प्रदेश में पार्टी की कमान संभालने वाले अन्नामलाई को भी पार्टी की रणनीति के तहत अपने पद से त्याग पत्र देना पड़ा है। इसी कड़ी में अमित शाह एक अहम बैठक के लिए गुरुवार की रात एक दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे। ऐसी उम्मीद है कि राजनीति के चाणक्य अमित शाह तमिलनाडु में पार्टी के कामकाज की समीक्षा और राज्य में गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। इसी गठबंधन के मद्देनजर पार्टी हाईकमान अब प्रदेश में पार्टी की कमान AIADMK छोड़ भाजपा में आने वाले नैनार नागेंद्रन को सौंपने पर विचार कर रही है। हालांकि अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है। 

पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल चेन्नई दौरे पर हैं। वह यहां 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने वाले हैं। इस बात की जानकारी पार्टी के एक अधिकारी ने दी है। माना जा रहा है कि बैठक में शाह आगामी चुनावों के पार्टी के AIADMK या किसी अन्य दल के साथ गठबंधन की आशंकाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं। पार्टी हाईकमान का मानना है कि नैनार नागेंद्रन प्रदेश में भाजपा के लिए गठबंधन के सही रास्ते तलाश सकते हैं। 

चुनाव के लिए कस रहे कमर 

भाजपा की राज्य इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, “हम अगले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रहे हैं। आम तौर पर हम चुनाव से एक साल पहले अपना प्रारंभिक काम शुरू कर देते हैं और शाह का दौरा हमें प्रोत्साहन देगा।”

गठबंधन का निर्णय पार्टी नेतृत्व पर 

पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और कोयंबटूर दक्षिण से विधायक वनाथी श्रीनिवासन ने कहा कि अपने एक दिवसीय दौरे में शाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के खिलाफ सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के झूठे प्रचार पर भी अपनी बात रख सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या शाह के दौरे से राज्य में गठबंधन मजबूत होगा, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन पर निर्णय की घोषणा पार्टी नेतृत्व द्वारा ही की जाएगी।

अन्नामलाई पर सस्पेंस बरकरार 

Advertisment

अमित शाह के दौरे के साथ ही, राज्य इकाई ने पदाधिकारियों की नयी टीम के चुनाव के अंतिम चरण के तहत पार्टी अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवारों से आवेदन आज आमंत्रित किए हैं। शनिवार यानी 12 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की जाएगी, तब तक यह रहस्य रहेगा कि मौजूदा प्रमुख के. अन्नामलाई अपना पद पर बने रहेंगे या नहीं। हालांकि अन्नामलाई खुद ही अब इस पद पर दोबारा बने रहने के लिए मना कर चुके हैं। 

politics latest politics news politics news tamilnadu news
Advertisment
Advertisment