Advertisment

मुंबई में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग से अफरा-तफरी, महिला की मौत, 18 लोग घायल

उपनगर दहिसर (पूर्व) में रविवार को एक 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए। यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे शांतिनगर स्थित न्यू जनकल्याण सोसायटी में हुआ।

author-image
Mukesh Pandit
Mumbai Fire
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन डेस्क। मुंबई में बहुमंजिली इमारत में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। उपनगर दहिसर (पूर्व) में रविवार को एक 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए। यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे शांतिनगर स्थित न्यू जनकल्याण सोसायटी में हुआ, जब लोग अपने घरों में थे। आग लगने की सूचना मिलते ही कई दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस और राहतकर्मी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य के दौरान इमारत से कुल 36 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से 19 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया।

अस्पताल में भर्ती महिला की मौत

जानकारी के अनुसार, रोहित अस्पताल में भर्ती सात लोगों में से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य की स्थिति स्थिर है। बाकी घायलों को नॉर्दर्न केयर अस्पताल, प्रगति अस्पताल और शताब्दी अस्पताल में भर्ती किया गया है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत की ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथी मंजिल तक की इलेक्ट्रिक डक्ट में मौजूद वायरिंग और केबल्स में फैली थी। 

इलेक्ट्रिक मीटर केबिनों में भी आग लगी थी

बेसमेंट में स्थित दो सामान्य इलेक्ट्रिक मीटर केबिनों में भी आग लगी थी। पहले यह कहा जा रहा था कि आग सातवीं मंजिल पर लगी है, लेकिन जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि आग का स्रोत निचली मंजिलों में था। दमकल विभाग ने आग को शाम 4:30 बजे तक चारों तरफ से काबू में ले लिया, और 6:10 बजे तक पूरी तरह बुझा दिया गया। इसके बाद कूलिंग ऑपरेशन जारी है ताकि आग दोबारा न भड़क। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।   Mumbai fire incident | mumbai | fire not

fire mumbai Mumbai fire incident
Advertisment
Advertisment