पंजाब, वाईबीएन नेटवर्क।
पंजाब के डेराबस्सी क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में अवैध माइनिंग के विरोध पर खून बहा। माफिया ने न सिर्फ गांव में हमला किया बल्कि अस्पताल पहुंचकर घायलों पर दोबारा हमला कर दिया। इस दुस्साहस ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गांव में छिड़ा माइनिंग विवाद
डेराबस्सी के गांव मुकंदपुर में कुछ लोग अवैध रूप से माइनिंग कर रहे थे। जब गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो माफिया ने शाम के समय हमला कर दिया। इस हमले में कई ग्रामीण घायल हो गए जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल तक पहुंचा खून-खराबा
घटना यहीं नहीं रुकी। देर रात माइनिंग माफिया के लोग अस्पताल पहुंच गए और वहां भर्ती घायलों पर दोबारा हमला कर दिया। यह सब उस समय हुआ जब अस्पताल परिसर में पुलिसकर्मी मौजूद थे। बावजूद इसके, हमलावरों को रोकने में वे असफल रहे।
कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल
अस्पताल के भीतर हुआ यह हमला न सिर्फ दुस्साहसी था, बल्कि पुलिस की नाकामी को भी उजागर करता है। इस घटना के बाद गांव मुकंदपुर में तनाव का माहौल बन गया है और लोग डरे हुए हैं।
सख्त कार्रवाई की मांग
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता उदयवीर ढिल्लों ने इसकी कड़ी निंदा की और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए और कानून व्यवस्था बहाल करना जरूरी है।