Advertisment

BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक की साजिश बेनकाब, ISI - बिश्नोई कनेक्शन आया सामने

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जिसका कनेक्शन ISI और गैंगस्टरों से है।

author-image
Vibhoo Mishra
bjp punjab
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पंजाब, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए हैंड ग्रेनेड हमले की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। इस खतरनाक साजिश के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया । हमले के पीछे ISI और गैंगस्टर नेटवर्क कनेक्शन सामने आ रहा है ।

दिल्ली से पकड़ा गया ब्लास्ट का आरोपी

पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से सैदुल अमीन नामक युवक को गिरफ्तार किया है। 19 वर्षीय अमीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है और वेल्डिंग का काम करता है। उसे एक पुलिस टीम अब पंजाब ला रही है।

Advertisment

7 अप्रैल की रात हुआ था हमला

इस हमले में मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड फेंका गया था, जिससे कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे और वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। मामले में दो आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया गया था।

ISI और बिश्नोई गैंग की मिलीभगत

Advertisment

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की साजिश थी। इसका मकसद पंजाब में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था।

अमीन को ऐसे मिला था टास्क

पुलिस के अनुसार अमीन सोशल मीडिया के जरिये जीशान अख्तर नामक मास्टरमाइंड से जुड़ा था, जो इस वक्त यूरोप में छिपा हुआ है। अमीन को ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग वीडियो के जरिए दी गई थी और उसे 50 हजार रुपये की पेशकश की गई थी।

Advertisment

CCTV फुटेज बना सबूत

हमले के तुरंत बाद अमीन जालंधर रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी में कैद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, यूपी और दिल्ली में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।

कई एजेंसियां कर रहीं जांच

सूत्रों का कहना है कि इस हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की भूमिका की भी जांच हो रही है। डीजीपी गौरव यादव ने संकेत दिए कि अभी कई और लोग इस साजिश में शामिल हो सकते हैं।

punjab news delhi police punjab bjp leader
Advertisment
Advertisment