Advertisment

NCR में अगले एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी, ह्यूमिडिटी करेगी परेशान

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए गर्मी से राहत की खबर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2 से 7 जुलाई तक पूरे एनसीआर क्षेत्र में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी।

author-image
Ranjana Sharma
blast (22)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नोएडा, आईएएनएस:दिल्ली समय पूरे एनसीआर में लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि अगले एक हफ्ते तक मौसम सुहावना बना रहेगा और लगातार हल्की बारिश की फुहार लोगों को गर्मी से निजात दिलाएंगी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 2 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक "थंडरस्टॉर्म विथ रेन" यानी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
Advertisment

तीन जुलाई को गिरेगा तापमान

हालांकि, इस दौरान मौसम विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 2 जुलाई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद 3 जुलाई को यह थोड़ा और गिरकर 33 और 27 डिग्री पर पहुंच जाएगा। इसी तरह 4, 5 और 6 जुलाई को तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहेगा।

“नो वार्निंग” का संकेत देना राहत की बात

Advertisment
7 जुलाई को भी मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है। इस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने 7 जुलाई के लिए "रेन ऑर थंडरशॉवर्स" यानी बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। ह्यूमिडिटी यानी नमी की बात करें तो 3 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक औसतन 85 से 90 प्रतिशत तक बनी रहेगी, जो उमस को और बढ़ा सकती है। यह नमी लोगों को चिपचिपे मौसम का अहसास कराएगी और सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर सकती है।  मौसम विभाग द्वारा “नो वार्निंग” का संकेत देना राहत की बात है, लेकिन नागरिकों को फिर भी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। आने वाले एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में जुलाई के पहले हफ्ते का मौसम न तो अधिक सख्त होगा और न ही पूरी तरह आरामदायक। हल्की बारिश गर्मी से कुछ राहत तो देगी, लेकिन बढ़ती उमस लोगों की परेशानी को बढ़ा सकती है। NCR IMD
IMD NCR
Advertisment
Advertisment