/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/4HdAvHKgwOc4kHnCLdFD.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पटना, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
बिहार की सियासत में गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। चुनावी मौसम नजदीक है और इसी के साथ अब बड़े नेताओं का प्रदेश में आना-जाना तेज हो गया है। इसी कड़ी में आज पटना पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज और युवा चेहरे सचिन पायलट। लेकिन यह कोई सामान्य दौरा नहीं था—वे यहां एक बड़े आंदोलन की अगुवाई करने आए हैं। उद्देश्य है साफ: बिहार के युवाओं के साथ हुए 'धोखे' के खिलाफ आवाज़ बुलंद करना। पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में बिहार सरकार पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बार-बार ठगा गया है चाहे वो पेपर लीक की घटनाएं हों या भर्ती प्रक्रियाओं में धांधली या फिर सरकारी वादे।
'पलायन रोको, नौकरी दो
Advertisment
सचिन पायलट 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेने पटना पहुंचे, लेकिन उनकी मौजूदगी सिर्फ औपचारिक नहीं रही। पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की और बिहार सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि "बिहार के नौजवानों को लगातार ठगा जा रहा है और अब कांग्रेस यह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी। "पेपर लीक, भर्ती में गड़बड़ी और बेरोजगारी की मार—हर मोर्चे पर सरकार फेल रही है। युवाओं के सपनों को कुचला गया है," पायलट ने तीखे शब्दों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आवास का करेंगे घेराव
सचिन पायलट यहीं नहीं रुके। उन्होंने एलान किया कि वे लगभग 5,000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सीएम नीतीश कुमार के आवास का घेराव करेंगे। उनका यह प्रदर्शन सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि एक चेतावनी है—कि युवाओं की आवाज़ को अनसुना करने की कीमत अब सत्ताधारी सरकार को चुकानी होगी। सरकार ने युवाओं की सुनवाई बंद कर दी है, लेकिन कांग्रेस अब सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। यह घेराव सिर्फ प्रदर्शन नहीं, बल्कि युवाओं के अधिकारों की हुंकार है," सचिन पायलट ने कहा।
Advertisment
पायलट ने भरी हुंकार
पायलट ने यह भी कहा कि सरकार को युवाओं के सवालों का जवाब देना ही होगा। पेपर लीक कांड, बार-बार टलती प्रतियोगी परीक्षाएं और नौकरियों की फर्जी घोषणाएं अब युवाओं के सब्र का इम्तहान ले रही हैं। "हम बार-बार कह रहे हैं—रोजगार दो, पलायन रोको,सचिन पायलट ने दो टूक कहा कि यह लड़ाई केवल एक दिन की नहीं है। राहुल गांधी के विजन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस जगह युवाओं के साथ खड़ी होगी, जहां उनके हक छीने जाएंगे।युवा अगर ठगे जाएंगे तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। यह सिर्फ एक यात्रा का अंत नहीं, बल्कि संघर्ष की शुरुआत है," पायलट ने हुंकार भरी।
Advertisment