Advertisment

Sambhal Shahi Jama Masjid की रंगाई-पुताई रव‍िवार से शुरू, एएसआई टीम की रहेगी नजर

यूपी के संभल जिले में स्थित ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम रविवार से शुरू हो जाएगा। यह कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम की निगरानी में किया जाएगा।

author-image
Ranjana Sharma
संभल जामा मस्‍ज‍िद

संभल,आईएएनएस।

Advertisment

Sambhal Shahi Jama Masjid: यूपी के संभल जिले में स्थित ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई का काम रविवार से शुरू हो जाएगा। यह कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम की निगरानी में किया जाएगा। मस्जिद की रंगाई-पुताई में सफेद, हरा और सुनहरी रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे इस ऐतिहासिक धरोहर का रूप और भी खूबसूरत हो जाएगा। शाही जामा मस्जिद के सदर, जफर अली ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि एएसआई की टीम मस्जिद के काम के लिए पूरी तरह से तैयार है और रविवार से रंगाई-पुताई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आज (शनिवार) केवल सफाई का कार्य किया जा रहा है, ताकि मस्जिद की दीवारों और अन्य संरचनाओं की तैयारियां पूरी की जा सकें। जफर अली ने कहा, "एएसआई की टीम खुद मजदूर लेकर आई है और पूरी प्रक्रिया उनकी देखरेख में हो रही है। काम तीन-चार दिन में पूरा होने की उम्मीद है। हम मस्जिद की बाहरी दीवारों को सफेद, हरे और सुनहरी रंग से पेंट करेंगे, जो उसकी सुंदरता और ऐतिहासिकता को और बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें: जुमे को होली, CO Sambhal Anuj Chaudhary के बिगड़े बोल, विपक्ष हमलावर

कोर्ट से म‍िली शाही जामा मस्जिद रंगाई-पुताई की अनुमति 

Advertisment

गौरतलब है कि हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही जामा मस्जिद की कमेटी को मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई करने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की अर्जी को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए यह आदेश दिया था कि रंगाई-पुताई केवल मस्जिद की बाहरी दीवारों पर ही की जा सकती है, ताकि इसकी ऐतिहासिक संरचना में कोई बदलाव न हो।

यह भी पढ़ें: Sambhal News: शाही जामा मस्जिद को मिली रंगाई-पुताई की इजाजत, हाईकोर्ट ने रखी ये शर्तें!

मस्जिद की कमेटी ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका

Advertisment

हाईकोर्ट ने कहा था कि बाहरी दीवारों पर लाइटिंग भी लगाई जा सकती है, लेकिन यह काम ऐसा होना चाहिए कि किसी भी ऐतिहासिक ढांचे को नुकसान न पहुंचे। मस्जिद की कमेटी ने यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने रंगाई-पुताई कराने की अनुमति मांगी थी। यह रंगाई-पुताई का काम मस्जिद की धरोहर को संरक्षित रखते हुए उसकी सुंदरता को नया रूप देने के लिए किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: sambhal violence : दूसरे दिन 20 से अधिक लोगों के दर्ज हुए बयान

Advertisment
Advertisment