/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/befunky-collage-55-2025-08-15-11-56-15.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पश्चिम बंगाल, वाईबीएन डेस्क:पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर इलाके में एक नर्सिंग होम में 24 वर्षीय नर्स का शव संदिग्ध हालात में मिला है। पुलिस के अनुसार, नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल के एक कमरे में उसका शव लटका हुआ पाया गया। मृतका पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम की रहने वाली थी और उसने चार दिन पहले ही इस नर्सिंग होम में नौकरी शुरू की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घरवालों ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप
इस बीच पीड़िता के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नर्स ने नर्सिंग होम में चल रही अनियमितताओं का खुलासा किया था, जिसके चलते उसका यौन उत्पीड़न किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक साजिशन की गई हत्या है। हालांकि, नर्सिंग होम प्रबंधन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि नर्स ने आत्महत्या की है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। बीजेपी और माकपा (सीपीआई-एम) ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इसे हत्या का मामला बताया है। वहीं, स्थानीय टीएमसी विधायक और राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना ने कहा है कि यदि जांच में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisment