/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/katrina-11-5-2025-11-08-14-01-46.jpg)
महाराष्ट्र, वाईबीएन डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 44 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों ने शव को नदी में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी।
दोनों के बीच अवैध संबंध थे
बदलापुर पुलिस स्टेशन के अनुसार, यह घटना गुरुवार को हुई थी। हत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। सीनियर इंस्पेक्टर किशोर शिंदे ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम किशन परमार है। वह ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में अपनी पत्नी मनीषा परमार के साथ रहता था। पड़ोस में रहने वाला लक्ष्मण भोईर मनीषा का प्रेमी था और दोनों के बीच अवैध संबंध थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले किशन परमार को अपनी पत्नी के संबंधों के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद घर में लगातार तनाव और झगड़े होने लगे। गुरुवार को दोनों के बीच फिर से बहस हुई, जो इतना बढ़ गया कि मनीषा और उसके प्रेमी लक्ष्मण ने किशन का रस्सी से गला घोंट दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को बिस्तर में लपेटा और उसे पास की नदी में फेंक दिया ताकि अपराध के सबूत मिटाए जा सकें।
नदी से शव बरामद किया
घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने गुरुवार रात नदी से शव बरामद किया, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सीनियर इंस्पेक्टर किशोर शिंदे ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और धारा 238 (सबूत मिटाने का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us