Advertisment

Holi अमरोहा की... जहां सर पर सजता है कौमी एकता का ताज! पढ़ें प्यार से

उत्तर प्रदेश में अमरोहा के मोहल्ला बटवाल में एक मुस्लिम परिवार सदियों से भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। यह परिवार हर साल बड़े प्यार और लगन से हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली के लिए रंग-बिरंगी टोपियां तैयार करता है।

author-image
YBN News
holikitopy

holikitopy Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अमरोहा, आईएएनएस।

उत्तर प्रदेश में अमरोहा के मोहल्ला बटवाल में एक मुस्लिम परिवार सदियों से भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। यह परिवार हर साल बड़े प्यार और लगन से हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली के लिए रंग-बिरंगी टोपियां तैयार करता है।  

यह भी पढ़ें: Holi Gift: केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले- बल्ले, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

दिलों को जोड़ने वाली परंपरा 

परिवार के टोपी कारीगर हुजैफा ने बताया कि इस काम में भले ही मुनाफा कम है, लेकिन दिलों को जोड़ने वाली इस परंपरा को निभाने से जो खुशी मिलती है, उसकी कोई कीमत नहीं। 

देशभर के कई शहरों से इस परिवार को होली की टोपियों के ऑर्डर मिलते हैं। ये टोपियां न सिर्फ सिर पर सजने वाली एक रंगीन परंपरा हैं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की एक खूबसूरत तस्वीर भी पेश करती हैं। इस परिवार की मेहनत और समर्पण यह साबित करता है कि जब बात मेलजोल और भाईचारे की हो, तो अमरोहा की गलियों से निकलने वाली यह परंपरा पूरे देश को एकता का संदेश देती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP में शराब की दुकानों का लॉटरी सिस्टम से आवंटन पूरा, सरकार को 4278 करोड़ की कमाई

जय श्री राम, के अलावा कई रंगों की टोपी 

हुजैफा ने कहना है कि हमारे यहां हिंदू भाईयों के लिए टोपी बनती हैं। होली के लिए जय श्री राम की टोपी, भगवा रंग के अलावा कई रंगों की टोपी बनती है। टोपी बनाने का काम हमारे दादा के समय से चला आ रहा है। मैं पढ़ाई का साथ-साथ हिंदू भाईयों के लिए टोपी भी बनाता हूं। इसी काम से हमारा परिवार चलता है। इस बार होली पर काम नहीं चल रहा। इस समय मांग बहुत कम है। हमारे यहां से टोपियां बनकर दिल्ली, प्रयागराज (इलाहाबाद), मुरादाबाद, संभल, पाकबड़ा, लखनऊ के अलावा अन्य जिलों में जाती हैं।

यह भी पढ़ें: हाउस टैक्स भुगतान के लिए Lucknow में निकली नगर निगम की जागरूकता रैली

अभी से चढ़ गया होली का रंग 

Advertisment

बता दें कि देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन मथुरा और बरसाना पर होली का रंग अभी से चढ़ गया है। उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाना में अभी से होली का खुमार देखने को मिल रहा है। देशभर से राधारानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं। इस बीच, बरसाना के श्रीजी महल में श्रद्धालुओं ने बीते गुरुवार को होली खेली और होली के गीतों पर झूमते भी दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मदरसों को सील करने पर भड़कीं Mayawati, कांग्रेस नेता Udit Raj की टिप्पणी पर दिया करारा जवाब

Advertisment
Advertisment