Advertisment

Moradabad : BJP विधायक के बेटे के करीबी झोलाछाप पर FIR, नेताजी को थाईलैंड टूर कराकर बगैर डिग्री आयुष्मान अस्पताल चला रहा था

नेताजी के थाईलैंड टूर के दम पर बगैर किसी डिग्री डिप्लोमा के अस्पताल संचालित करने वाले भाजपा नेता के करीबी लक्ष्मण सिंह पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

hospital Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l नेताजी के थाईलैंड टूर के दम पर बगैर किसी डिग्री डिप्लोमा के अस्पताल संचालित करने वाले भाजपा नेता के करीबी लक्ष्मण सिंह पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में असिस्टेंट स्टाफ नर्स के पद पर काम कर चुका लक्ष्मण सिंह बगैर किसी चिकित्सीय डिग्री के पाकबड़ा कस्बे में समाथल रोड पर आयुष्मान के नाम से अस्पताल संचालित कर रहा था। जहां मरीजों की सर्जरी भी की जाती थी।

भाजपा विधायक के बेटे ने सील तोड़कर फिर से उसके अस्पताल का उद्घाटन किया था

लक्ष्मण सिंह जिले के एक भाजपा विधायक के बेटे का करीबी दोस्त है। पूर्व में जब स्वास्थ्य विभाग ने उसके अस्पताल को सील कर दिया था तो भाजपा विधायक के बेटे ने सील तोड़कर फिर से उसके अस्पताल का उद्घाटन कर दिया था। लक्ष्मण सिंह के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में भी मझोला थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

बीते19 अक्टूबर को शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाकबड़ा में समाथल रोड पर आयुष्मान अस्पताल पर छापा मारा था। यहां भर्ती मरीजों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया था।

Advertisment


जांच में पता चला था कि बगैर किसी चिकित्सीय डिग्री के अस्पताल में मरीजों की सर्जरी की गई थी। इस छापे के बाद नोडल अधिकारी की ओर से पाकबड़ा थाने में एक तहरीर दी गई थी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण सिंह व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। FIR में लक्ष्मण सिंह के अलावा आकाश, रितिक,विनीत दिवाकर, बुशरा खातून और गौरव राजपूत को भी नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, तीसरी शादी करने का आरोप

यह भी पढ़ें: एकता पदयात्रा के दौरान नोकझोंक, भाजपा नेताओं में तनाव

यह भी पढ़ें: शिशु वाटिका इंटर कॉलेज और एस.वी. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 72वां बाल दिवस

Advertisment
Advertisment